![देश की खबरें | हिंदुओं की घटती जन्म दर गंभीर चिंता का विषय : विश्व हिंदू परिषद देश की खबरें | हिंदुओं की घटती जन्म दर गंभीर चिंता का विषय : विश्व हिंदू परिषद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
महाकुंभनगर, 25 जनवरी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने यहां आयोजित विराट संत सम्मेलन में हिंदुओं की घटती जन्म दर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य धर्म की तुलना में हिंदू समाज में जन्म दर निरंतर घट रही है। यह एक ज्वलंत समस्या है जिसे अब टाला नहीं जा सकता।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने धर्माचार्यों की मौजूदगी में कहा, “आज का युवा जब इस समस्या पर ध्यान देगा तो ही इस समस्या का समाधान होगा। संत समाज को इस बारे में अपनी कथाओं, प्रवचनों के जरिए युवाओं का प्रबोधन करना होगा।”
उन्होंने कहा कि संत समाज को अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के बीच यह विषय रखना होगा कि प्रत्येक हिंदू परिवार में तीन या चार बच्चे अवश्य होने चाहिए।
सम्मेलन में देश के कोने-कोने से सभी मत, पंथ, संप्रदाय के हजारों धर्माचार्य, मार्गदर्शक उपस्थित रहे। ओडिशा से आए प्रभाकर दास जी महाराज ने हिंदू समाज की एकता पर बल दिया, वहीं वाल्मीकि समाज से योगी उमेश नाथ जी महाराज ने हिंदू समाज से अपनी जनसंख्या बढ़ाने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम में महाराज जगद्गुरु रामानुजाचार्य, स्वामी वासुदेवाचार्य जी, महाराज युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी, पूजनीय आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी, भास्कर किशन गिरी जी, सगाधिकार जनार्दन देव गोस्वामी जी, भंते रिंगपोचे, जैन साध्वी दीप्ति जी, स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचार रखे।
इस आयोजन में नेपाल से आये स्वामी चूड़ामणि चतुर्भुजाचार्य जी, प्रभाकर दास जी, श्रीलंका, कोरिया, बर्मा तथा तिब्बत के बौद्ध, संत, लामा, रविदास जन्मस्थान से श्री महंत डॉ भरत भूषण दास जी, जत्थेदार हरजोत सिंह जी, निहंग भानपुरा शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ जी, विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु जी महाराज, नाथ संप्रदाय से जितेन नाथ जी, संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी, त्रिपुरा से चित महाराज, गहरा- गुरु परंपरा से आचार्य स्वामी बब्रुवाहन जी महाराज ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी जी ने किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)