देश की खबरें | नगालैंड में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू

कोहिमा, 11 फरवरी नगालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (12वीं) बोर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सात मार्च तक चलेगी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य भर के 68 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17,194 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 17,194 उम्मीदवारों में से 546 उम्मीदवार विभिन्न संकाय में अनुपूरक परीक्षा देंगे और मुख्य श्रेणी के तहत 12,403 छात्र कला संकाय, 1,026 छात्र वाणिज्य में और 3,219 छात्र विज्ञान संकाय के लिये परीक्षा दे रहे हैं।

इस बीच, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

रियो ने 'एक्स' पर लिखा, "आपकी लगन, कड़ी मेहनत और ध्यान आपको बड़ी सफलता दिलाए। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और शांति की कामना करता हूं।"

मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए नगालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) को शुभकामनाएं भी दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)