देश की खबरें | भाजपा ने मिजोरम में चकमा परिषद के लिए हुए चुनावों में शानदार जीत हासिल की

आइजोल, 13 मार्च दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में चकमा स्वायत्त जिला परिषद में सत्तारूढ़ भाजपा ने बृहस्पतिवार को ग्राम परिषद (वीसी) चुनावों में 88 में से 64 परिषदों में बहुमत हासिल कर लिया।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणामों के अनुसार, मिजोरम में सत्तारूढ़ पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 12 ग्राम परिषदों में बहुमत हासिल कर दूसरे स्थान पर रही, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को आठ ग्राम परिषदों में जीत मिली। हालांकि, कांग्रेस 88 ग्राम परिषदों में से किसी में भी बहुमत हासिल करने में विफल रही।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दो ग्राम परिषदों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, जबकि दो अन्य में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

आयोग ने कहा कि भाजपा ने जिन 64 ग्राम परिषदों में जीत हासिल की, उनमें से नौ में उसे निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।

चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में ग्राम परिषदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ था, जिसमें 86.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 516 सीटों में 88 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

भाजपा ने 366 सीटें जीतीं, जेडपीएम ने 81, एमएनएफ ने 45 और कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 22 निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्वाचित घोषित किए गए।

प्रदेश भाजपा ने एक बयान में लोगों का आभार जताया और कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)