यरुशलम: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रही है. अब तक ढाई लाख से अधिक बदनसीब कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने के चलते जान गवां चुके है. इस बीच एक राहतभरी खबर भी आई है. दरअसल इजराइल के वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए वैक्सीन (Vaccine) डिजाइन का पेटेंट मिल गया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इजराइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है. विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने प्रदान किया है. IIT गुवाहाटी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन, हेस्टर बायोसाइंस भी साथ
यह टीका विश्वविद्यालय के जॉर्ज एस वाइज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन गेर्शोनी ने प्रस्तावित की है. बयान में कहा गया है कि दवा के विकास में अभी कई माह लग सकते हैं. इसके बाद इसके क्लीनिकल ट्रायल का चरण शुरू होगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है कि इस साल के अंत तक देश के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी. अब तक अमेरिकी सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनवरी 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होनी की बात कही थी. कब तक आ सकती है कोविड-19 की वैक्सीन?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक देश में मंगलवार दोपहर तक 3,585,357 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. जबकि 251,595 मरीजों की मौत की पुष्टी हुई है. अब तक सबसे अधिक 68,934 मौत अमेरिका में दर्ज की गई है.