Dhurandhar: रणवीर सिंह 'धुरंधर' में युवा अभिनेत्री सारा अर्जुन संग करेंगे रोमांस, 20 साल के एज गैप पर मचा बवाल
Jio Studios (Photo Credits: Youtube)

Dhurandhar: रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. 40 साल के रणवीर सिंह के अपोजिट 20 साल की सारा अर्जुन को कास्ट किए जाने पर लोग हैरानी जता रहे हैं. फैंस को रणवीर और सारा की जोड़ी में 20 साल का बड़ा एज गैप खटक रहा है और कई यूजर्स इसे ‘अजीब’ और ‘अनकंफर्टेबल’ बता रहे हैं. रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला लुक जारी किया गया, जिसमें उनके साथ बतौर लीड सारा अर्जुन नजर आ रही हैं. टीज़र रिलीज के तुरंत बाद Reddit और सोशल मीडिया पर इस कास्टिंग को लेकर बहस छिड़ गई.

एक यूजर ने लिखा, “टीजर अच्छा है लेकिन मेन एक्ट्रेस सिर्फ 20 की है और रणवीर 40 के… ये थोड़ा अजीब नहीं लगता?” वहीं किसी ने कहा, “वो ज्यादा उसकी भतीजी जैसी लगती है.” फैंस को चिंता है कि कहीं रणवीर और सारा को रोमांटिक लीड्स के तौर पर ना दिखाया जाए. हालांकि फिल्म की कहानी अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन मेकर्स के इस कास्टिंग चॉइस ने दर्शकों को असहज कर दिया है.

'धुरंधर'  फर्स्ट लुक:

जियो स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. इसे ज्योति देशपांडे और लोकेश धर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं. माना जा रहा है कि फिल्म भारतीय सुपर स्पाई और NSA अजीत डोभाल की जिंदगी पर आधारित है, जो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशंस के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल टीज़र ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी है, लेकिन लीड पेयर की उम्र का अंतर दर्शकों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है.