D-Mart Theft Case: हैदराबाद के सनतनगर इलाके के डी-मार्ट में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. यहां एक युवक ने महंगी इलायची चुराने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उसने दुकानदार की आंखों में धूल झोंकने के लिए इलायची के पैकेट अपनी अंडरवियर में छिपा लिए, लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. दरअसल, यह युवक रोजमर्रा की खरीदारी के बहाने डी-मार्ट में घुसा. उसने टोकरी में कुछ सामान रखा और फिर इलायची के पैकेट भी उठा लिए.
जब वो लिफ्ट में अकेला हुआ, तो उसने एक-एक कर इलायची के पैकेट अंडरवियर में छिपा लिए. पर उसे यह नहीं पता था कि लिफ्ट में CCTV कैमरा लगा है, जो उसकी हरकत रिकॉर्ड कर रहा है.
ये भी पढें: VIDEO: नवी मुंबई में सानपाड़ा के डी मार्ट एरिया में फायरिंग, एक हुआ घायल, आरोपी हुए बाइक से फरार
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
स्टोर के मैनेजमेंट को जब इलायची की गिनती में गड़बड़ी दिखी, तो उन्होंने तुरंत CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. वीडियो में युवक की पूरी करतूत साफ नजर आई. इतना ही नहीं, यह युवक उसी दिन दोबारा स्टोर में लौटा और फिर दो इलायची पैकेट लेकर वॉशरूम में घुस गया. लेकिन इस बार स्टाफ पहले से अलर्ट था.
जैसे ही वो वॉशरूम से बाहर निकला, स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह मामला आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
इज्जत और भविष्य दोनों को दांव पर
यह घटना बताती है कि सुपरमार्केट में सुरक्षा व्यवस्था कितनी जरूरी है. लिफ्ट, गलियारों और काउंटरों पर लगे CCTV कैमरे न केवल चोरी रोकने में मदद करते हैं, बल्कि अपराधी को भी पकड़वाते हैं.
छोटी सी चीज चुराकर इंसान अपनी इज्जत और भविष्य दोनों को दांव पर लगा सकता है. इसलिए ईमानदारी से जीना ही सबसे बेहतर रास्ता है.













QuickLY