Bareilly: मुहर्रम जुलूस के दौरान 25 फीट ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया, आग लगने से मची अफरा तफरी, बरेली जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@SinghJaya_)

बरेली, उत्तर प्रदेश: मुहर्रम के जुलूस के दौरान कई हादसे भी सामने आएं है. बिहार के दरभंगा में कल ताजिया हाई टेंशन तार से टकरा गया था. जिसके कारण एक की मौत और 24 लोग घायल हुए थे. ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. गौसगंज गांव में जुलुस के दौरान 25 फीट का ताजिया हाई टेंशन तार से टकरा गया. ताजिया के टकराते ही उसमें आग लग गई और अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते ताजिया जलने लगा. गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इसमें एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. ताजिया के लिए केवल 12 फीट की अनुमति दी गई थी. लेकिन ये ताजिया 25 फीट का था.

जिसके कारण दरोगा को सस्पेंड किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @SinghJaya_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बड़ा हादसा! दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया, 1 की मौत, 24 झुलसे, भयावह वीडियो आया सामने

ताजिया में लगी आग

क्या है पूरी घटना?

ये घटना बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में सामने आई है. गांव से निकाले गए ताजिए की वास्तविक ऊंचाई 25 फुट थी, जबकि प्रशासन ने अधिकतम 12 फुट तक की ऊंचाई की ही अनुमति दी थी. पुलिस रिपोर्ट में इसे मानक के अनुरूप बताया गया था, जिस पर दरोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गई. अब उन्हें सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया

जुलूस जैसे ही बरेली-शाहजहांपुर रोड की ओर बढ़ा, ताजिया बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया. देखते ही देखते उसमें चिंगारी उठी और आग लग गई. इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

युवकों ने जान जोखिम में डालकर बुझाई आग

ताजिये में आग लगते ही कुछ साहसी युवक उस पर चढ़ गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे.यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

प्रशासनिक गलती पर बड़ी कार्रवाई

हादसे के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट खंगाली, तो यह सामने आया कि अनुमति के लिए ताजिए की ऊंचाई को गलत तरीके से 12 फुट बताया गया था. जब यह सच्चाई सामने आई, तो एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को निलंबित कर दिया .