
दरभंगा, बिहार: बिहार के दरभंगा में एक बड़ा हादसा सामने आया है.दरभंगा जिले के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम का जुलुस निकाला जा रहा था. इसी दौरान ताजिया मिलान के समय ताजिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया. ताजिया के टकराते ही एक बड़ा धमाका हुआ और एक युवक की मौत हो गई तो वही 24 लोग झुलस गए है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की ताजिया 11 हजार के वोल्ट के तार से टकरा गया. जिन लोगों के हाथों में ताजिया था, उनमें से एक की मौत हो गई. मृतक का नाम मिराज बताया जा रहा है, जो 22 साल का था. घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @dhavalpatel52 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jalaun Shocker: पानी पूरी खाते हुए हाई टेंशन तार युवक पर गिरा, जालौन में सड़क पर ही झुलसकर हुई मौत
ताजिया हाई वोल्टेज तार से टकराया
મોહરમના જુલુસ દરમિયાન બિહારના દરભંગામાં મોટી દુર્ઘટના. હાઈ ટેન્શનવાયર સાથે તાજિયા દરમ્યાન સંપર્ક થવાથી 24 થીવધુલોકોધાયલ. કેટલાકલોકોગંભીર. #muharram #accident #hightensionwire #tazia #darbhanga #Muslim #Bihar #Islam #Muharram #Tazia #taziya #electricitybill #ImamHussainAS pic.twitter.com/sbXPTbzSAJ
— Dhaval Patel (@dhavalpatel52) July 6, 2025
24 लोग झुलसे, 6 की हालत नाजुक
हादसे में झुलसे 24 लोगों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है.झुलसने वालों में ककोढ़ा गांव के मुखिया श्रवण कुमार भी शामिल हैं.
प्रशासन ने शुरू की मदद
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.प्रशासन ने घायलों की स्थिति पर नजर बनाए रखी है और सभी को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल है. लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि ताजिया जुलूस जैसे आयोजनों के रास्तों पर खुले हाईटेंशन तार क्यों मौजूद थे? स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा उपाय पहले से सुनिश्चित किए जाएं.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की वजह और जिम्मेदारों की जांच शुरू कर दी है. यदि विद्युत विभाग या अन्य किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.