
जालौन, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जालौन के नदीगांव रोड पर एक भीषण हादसा सामने आया है. जहांपर सड़क के किनारे पर एक पानी के ठेले पर कुछ लोग पानीपूरी खा रहे है और इसी दौरान एक हाई टेंशन तार नीचे गिरा. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई. जैसे ही तार से चिंगारियां निकलने लगी, सभी लोग जान बचाकर भागने लगे और ऐसे में ये शख्स भी अपनी जान बचाने के लिए भागा, लेकिन तार इसपर गिर गया और जिसके कारण मौके पर ही इस दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है.
लोगों के मुताबिक़ बिजली विभाग को घटना से कुछ देर पहले बिजली की लाइन चिंगारी की जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके लाइन को बंद नहीं किया गया. जिससे एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये भी पढ़े:Jalaun Shocker: विवाद में पत्नी को पति ने छत से फेंका, पिटाई के बाद दिया धक्का, महिला की हालत गंभीर, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
युवक ने हाल ही में मनाई थी शादी की सालगिरह
मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनूप गुर्जर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अम्मरगढ़ गांव का रहने वाला था और फिलहाल अपने परिवार के साथ कोंच में किराये के मकान में रह रहा था. अनूप ने रविवार को ही अपने परिजनों के साथ शादी की तीसरी वर्षगांठ मनाई थी. उसकी एक तीन साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है.घटना के समय बाजार में काफी भीड़ थी.जब तार गिरा तो वहां भगदड़ मच गई. सौभाग्य से जिस ठेले पर युवक पानीपुरी खा रहा था, वह तिरपाल से ढका हुआ था. यही तिरपाल अन्य लोगों के लिए ढाल बन गई और बड़ा हादसा टल गया.
परिजनों ने जताया विरोध
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
बिजली विभाग की सफाई और जांच की बात
एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.