Jalaun Shocker: विवाद में पत्नी को पति ने छत से फेंका, पिटाई के बाद दिया धक्का, महिला की हालत गंभीर, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@priyarajputlive)

जालौन, उत्तर प्रदेश: पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहते है. लेकिन कभी कभी ये विवाद किसी की जान भी ले लेते है. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के जालौन से सामने आई है. जहांपर दहेज़ के लालची पति और उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद जब पत्नी खुद को बचाने के लिए छत की तरफ दौड़ पड़ी तो पति ने ऊपर से उसे धक्का दे दिया. महिला छत से नीचे गाड़ियों पर गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी सामने आई है कि पति पत्नी से लगातार 10 रूपए की मांग कर रहा था. जिसके कारण वह पत्नी ने आएं दिन मारपीट करता था.

पति का नाम आरिफ बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पीलीभीत जिले में पति और पत्नी के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों ने रजिस्ट्री ऑफिस में ही किया हंगामा, वीडियो आया सामने

पत्नी को छत से फेंका

पीड़िता की पहले भी हो चुकी है शादी

जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता की यह तीसरी शादी थी.पहली शादी 2003 में बबलू नामक युवक से हुई थी, जिससे एक बेटी है.बबलू की मौत के बाद आमना ने दूसरी शादी की, लेकिन कोरोना काल में पति की मृत्यु हो गई. तीसरी शादी 2021 में आरिफ से की, जो पहले से विधुर था. दोनों के पहले से बच्चे हैं और शादी से पहले यह तय हुआ था कि आरिफ आमना के बच्चों को अपनाएगा.

छत पर दिया धक्का

घटना 19 जून की शाम की है.आमना ने बताया कि उसके पति, देवर, ननद, सौतेली बेटी और ससुर ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा. जब वह खुद को बचाने के लिए छत पर भागी, तो आरिफ ने उसका पीछा किया और जान से मारने की नीयत से उसे छत से नीचे फेंक दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक वीडियो में आमना छत से नीचे गिरती दिखाई देती है और बाइक पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आती हैं. दूसरे वीडियो में परिजन उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आते हैं.आमना के बेटे ने घटना की जानकारी उसके नाना को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस में शिकायत

पीड़िता के पिता की शिकायत पर पति आरिफ समेत कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी तलाश जारी है.