UP: 4 बच्चों के बाप ने 4 बच्चों की मां से रचाई शादी, सोनभद्र के गांव में मचा हड़कंप; पंचायत ने किया बहिष्कार

Sonbhadra Love Affair: उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों एक अनोखे प्रेम प्रसंग को लेकर सुर्खियों में है. यहां विंढमगंज थाना क्षेत्र में दो शादीशुदा जोड़ों ने अपने पति-पत्नी को छोड़कर एक दूसरे से शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धरती डोलवा गांव निवासी संजय पासवान जो पहले से दो शादी कर चुका है और चार बच्चों का पिता है, उसने पड़ोस के गांव की ललिता देवी से मंदिर में तीसरी बार शादी कर ली. दिलचस्प बात यह है कि ललिता भी शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. दोनों ने परिवार और समाज की परवाह किए बगैर सात वचन लिए, नतीजा- दोनों घरों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढें:  सोनभद्र में गर्म बर्तन में गिरने से डेढ़ वर्षीय बच्‍ची की मौत

4 बच्चों के पिता ने की 4 बच्चों की मां से शादी

कैसे शुरू हुई कहानी?

गांववालों के मुताबिक, संजय की पहली शादी झारखंड के पड़ुआ गांव की शांति देवी से हुई थी, जिसे कुछ साल बाद वे छोड़ बैठे. दूसरी पत्नी मनीषा देवी से चौदह साल पहले ब्याह रचाया; चार बच्‍चे हुए, पर रिश्ता फिर पटरी से उतर गया. अब तीसरी बार, उन्होंने ललिता देवी को अपना बना लिया. ललिता पिछले बीस साल से महेंद्र पासवान के साथ गृहस्थी चला रही थीं; चार बच्‍चों में से सबसे बड़ी बेटी को साथ ले गईं, बाकी तीन बच्‍चे पिता के पास हैं.

रोया‑धोया परिवार, पंचायत में उबाल

संजय की दूसरी पत्नी मनीषा महापंचायत में फूट‑फूट कर रो पड़ीं, “मैंने पति का हर सुख‑दुख निभाया, बदले में हमें दर‑दर कर दिया.” वहीं ललिता के पति महेंद्र टूट चुके हैं. उन्होंने कहा, “बच्चों की पढ़ाई और परवरिश कैसे होगी?” पंचायत की बैठक में झारखंड‑बिहार सीमा के कई गांवों से लोग जुटे. सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि संजय पासवान को समाज से बाहर किया जाए और किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में न बुलाया जाए.

पुलिस भी समझाती रह गई

जब मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई, मगर संजय‑ललिता अपने फैसले पर अड़े रहे. पुलिस ने वैवाहिक विवाद बताते हुए धारा 151 के तहत पाबंदी आदेश का जिक्र किया, पर कानून भी उस वक्त तक सीमित है जब तक कोई आपराधिक शिकायत दर्ज न कराए. फिलहाल दोनो परिवार अलग‑अलग रह रहे हैं, और बच्चों का भविष्य सबसे बड़ी चिंता बना हुआ है.