सोशल मीडिया की गलियों में कब क्या दिख जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार अलग-अलग 'अजय देवगन' नजर आ रहे हैं. कोई 90's के अजय देवगन के लुक में बैठा है तो कोई अभी के स्टाइल में. यही दिलचस्प कॉम्बिनेशन वीडियो को वायरल बना रहा है.
...