
बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित 4 नेशन्स फेस-ऑफ चैंपियनशिप के फाइनल में कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 3-2 से हराया. कनाडा के लिए निर्णायक गोल ओवरटाइम में कॉनर मैकडेविड ने किया, जिससे टीम को जीत मिली. इस मैच के दौरान, कनाडा के नाथन मैकिनन और सैम बेनेट ने भी गोल किए, जबकि अमेरिका के लिए ब्रैडी टकाचुक और जेक सैंडरसन ने स्कोर किया.
इस जीत के बाद, कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, "आप हमारे देश को नहीं ले सकते — और आप हमारे खेल को भी नहीं ले सकते." यह टिप्पणी ट्रंप के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी.
You can’t take our country — and you can’t take our game.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 21, 2025
ट्रंप ने पहले भी कनाडा और ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई कनाडाई चाहते हैं कि उनका देश अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए, जिससे उन्हें टैक्स और सैन्य सुरक्षा में लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका हर साल कनाडा को 100 अरब डॉलर से अधिक की सब्सिडी देता है, जिसका कोई मतलब नहीं है.
ट्रूडो ने ट्रंप के इन बयानों का कड़ा जवाब देते हुए कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं."
इस राजनीतिक तनाव के बीच, 4 नेशन्स फेस-ऑफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच दोनों देशों के लिए गर्व और राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक बन गया. कनाडा की जीत ने न केवल खेल के मैदान पर बल्कि राजनीतिक मंच पर भी देश की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है.