नवी मुंबई के खारघर फायर ब्रिगेड टीम बनी 25 वर्षीय युवक के लिए फरिश्ता, उफनते नाले से बचाया; देखें VIDEO
(Photo Credits Times of India)

नवी मुंबई, 27 जुलाई: खारघर फायर ब्रिगेड टीम ने एक 25 वर्षीय युवक की जान बचाई, जो पांडवकड़ा वाटरफाल के पास उफनते नाले में फंस गया था. युवक, जिसकी पहचान विकास खांडे के रूप में हुई है, खारघर का निवासी है. वह मानसून के मौसम में पांडवकड़ा वाटरफाल का आनंद लेने गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण वह नाले में फंस गया. इस संकट की घड़ी में खारघर फायर ब्रिगेड टीम उसके लिए एक फरिश्ते की तरह साबित हुई.

वाटरफाल के पास फंसा युवक

फायर अधिकारी प्रविण बोदखे के अनुसार, टीम को पहले पेड़ों के गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद, उन्हें दोपहर 12 बजे पांडवकड़ा वाटरफाल के पास एक युवक के उफनते नाले में फंसे होने की सूचना मिली. फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को उफनते नाले से बाहर निकाला. यह भी पढ़े: Viral Video: शख्स को आया हार्ट अटैक, ‘फरिश्ता’ बनकर पहुंचा ट्रफिक पुलिस अधिकारी, वीडियो में देखें CPR देकर कैसे बचाई जान

देखें रेस्क्यू का वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Times of India (@timesofindia)

ऐसे बचाया गया

फायर ब्रिगेड टीम ने रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए विकास खांडे को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई. अन्यथा, तेज बहाव में वह बह जाता. क्योंकि जहां पर वह फंसा था. वहां पर काफी तेज बहाव था.

फायर ब्रिगेड की अपील

फायर ब्रिगेड ने मानसून के दौरान जलप्रपात और नदियों के पास जाने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि इन स्थानों पर पानी का स्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे खतरनाक स्थानों पर जाने से बचें.