Photo- X/@Indiametdept
Aaj Ka Mausam, 24 March 2025: देशभर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कहीं हल्की फुहारें गिर रही हैं तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक ट्रफ लाइन सक्रिय है. कर्नाटक के उत्तरी इलाकों से लेकर तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक भी एक और ट्रफ बना हुआ है.
इसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, आंतरिक महाराष्ट्र और देश के पश्चिमी हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढें: Tamil Nadu Rains: अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना; मौसम विज्ञान केंद्र
मौसम पूर्वानुमान, 24 मार्च 2025
अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो सकता है, जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश शुरू हो सकती है.
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश हुई.
वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिणी कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली.