अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) को लेकर चेतावनी दी है. नासा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन धरती (Earth) पर गिर सकता है. इसे धरती पर वापस लाने में जरा सी भी लापरवाही हुई तो यह पृथ्वी पर तबाही मचा सकता है. नासा के एरोस्पेस सेफ्टी एडवाइजरी पैनल ने इस स्पेस स्टेशन को धरती पर वापस लेने की बात कही है.
जापान, रूस और कनाडा समेत दुनिया के 20 देशों ने मिलकर 1998 में अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में भेजा था. इसे 15 सालों के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था और यह अब तक काम कर रहा है. हालांकि अब इसका कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए इसे धरती पर वापस लाने की तैयारी की जा रही है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से करीब 410 किलोमीटर की दूरी पर है. 109 मीटर लम्बे स्पेस स्टेशन का वजन 4 लाख 50 हजार किलोग्राम है. यह एक फुटबॉल मैदान के बराबर है. यह 15 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार हुआ था. पहली बार अंतरिक्ष में तैयार किये गये स्तनधारी भ्रूण, अंतरिक्ष में इंसानों द्वारा प्रजनन संभव!
That's a wrap! Today's spacewalk outside the @Space_Station concluded at 2:47pm ET (1847 UTC).
Here's one more look at Earth from today's 6-hour, 42-minute spacewalk, taken shortly before @AstroJaws reentered the station. pic.twitter.com/NnaxZMs8FL
— NASA (@NASA) November 1, 2023
नासा का कहना है कि इसे इस तरह धरती पर उतारने की तैयारी की जा रही है कि यहां पर किसी तरह का नुकसान न हो. हालांकि, कहा इसकी लैंडिंग आसान नहीं होगी. इस प्रक्रिया के दौरान अगर लापरवाही हुई तो पृथ्वी पर बड़ा नुकसान हो सकता है.
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को नासा प्वाइंट नेमा पर गिराएगा. यह वो जगह है जहां पर सैटेलाइट को गिराया जाता है. नासा इसे गिराने के लिए सटीक योजना बन रहा है. नासा इसके लिए स्पेस टग का इस्तेमाल करेगा. स्पेस टग यानी अंतरिक्ष टग स्पेस स्टेशन को वायुमंडल में धकेल देगा, जहां यह जलना शुरू कर देगा और प्वाइंट निमो नाम की जगह पर इसे समुद्र में गिरा दिया जाएगा.