Khelo India Youth Games 2020 Schedule: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन शुक्रवार को असम (Assam) की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) में किया गया. इस यूथ गेम्स में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ नौ जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे पहले 10 जनवरी से तीरंदाजी के साथ शुरू होगा.
तीरंदाजी के बाद 11 जनवरी से एथलेटिक्स, 18 जनवरी से बैडमिटन, 16 जनवरी से बास्केटबॉल व बॉक्सिग, 12 जनवरी से साइक्लिग व फुटबॉल प्रतियोगिताएं, 12 और 13 जनवरी से जिमनास्टिक्स, 9 जनवरी से हॉकी, 13 जनवरी से जूडो, 10 जनवरी से कबड्डी, 9 जनवरी से खो-खो, 15 जनवरी से लॉन बॉल, 12 जनवरी से शूटिग, 11 जनवरी से स्विमिंग, 17 जनवरी से टेबल टेनिस, 10 जनवरी से टेनिस, 17 जनवरी से वॉलीबाल, 9 जनवरी से वेट लिफ्टिग और रेसलिग 16 जनवरी से शुरू होगा.
The schedule for the Khelo India Youth Games 2020 is out. Save the dates of your favourite games on your calendar!#KheloIndia #KIYG2020@KirenRijiju @sarbanandsonwal @RijijuOffice @PMOIndia @CMOfficeAssam @IndiaSports @PIB_India @DGSAI @mygovassam @YASMinistry @ddsportschannel pic.twitter.com/j3rlaK63vQ
— Khelo India (@kheloindia) December 25, 2019
बता दें कि इससे पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का आयोजन 2018 में राजधानी नई दिल्ली में किया गया था. दिल्ली के बाद इसका दूसरा संस्करण 2019 में पुणे में हुआ लेकिन इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स को समझने के लिए पहले यह समझना होगा कि यह खेलो इंडिया अभियान का हिस्सा है. खेलो इंडिया देश में खेलों के विकास का एक राष्ट्रीय प्रोग्राम है. जाहिर तौर पर इसका संचालन खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है. 2018 में इसकी परिकल्पना देश के सामने आई.
तत्कालीन खेल मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा था कि खेलो इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है क्योंकि वह इसके माध्यम से इंडिया को फिट देखना चाहते हैं. साथ ही साथ खेलो इंडिया का मकसद देश के दूर-दराज इलाकों से प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें तराशना है, जिससे कि वे आगे जाकर सर्वोच्च स्तर पर देश का नाम रौशन कर सकें.