PSL 2025 Points Table Updated: पाकिस्तान सुपर लीग के अंक तालिका में टॉप पर पहुचीं क़्वेटा ग्लैडिएटर्स; इस्लामाबाद यूनाइटेड दूसरे स्थान पर पहुंची, यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल में बाकि टीमों का हाल
PSL का अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल (Photo credit: X @thepslt20)

Pakistan Super League, 2025 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के 13वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी पाचवीं जीत दर्ज की. वहीं मुल्तान सुल्तान को चौथी हार मिली. इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे. जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 3 विकेट खोकर 17.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड   की ओर से एंड्रीस गौस ने शानदार पपारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 80 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 5 छक्के लगाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर इफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड पहले पायदान पर बनी हुई है. जबकि  मुल्तान सुल्तान आखिरी स्थान पर है. यह भी पढ़ें: जानिए भारत समेत अन्य देशों में घर बैठे कैसे देखें पाकिस्तान सुपर लीग का ऑनलाइन और टीवी पर हर मैच का लाइव प्रसारण

PSL 2025 के ग्रुप स्टेज में कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच और फाइनल मुकाबला होगा. प्लेऑफ का पहला मैच 13 मई को रावलपिंडी में क्वालिफायर 1 के रूप में खेला जाएगा. उसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 14 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूरी तरह से नवीनीकरण किया है. क्वालिफायर 2 मुकाबला 16 मई को और फाइनल मैच 18 मई को भी गद्दाफी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले PSL 2025 को और भी रोमांचक बनाएंगे क्योंकि हर टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की अंक तालिका(PSL 2025 Points Table Updated)

रैंक टीम मैच जीत हार टाई बिना परिणाम अंक नेट रन रेट
1 क्वेटा ग्लैडिएटर्स (क्वालीफाई) 10 7 2 0 1 13 +1.530
2 इस्लामाबाद यूनाइटेड (क्वालीफाई) 10 6 4 0 0 12 +0.372
3 कराची किंग्स (क्वालीफाई) 10 6 4 0 0 12 +0.049
4 लाहौर कलंदर्स 10 5 4 0 1 11 +1.036
5 पेशावर ज़ाल्मी 10 4 5 0 0 8 -0.293
6 मुल्तान सुल्तांस 9 1 8 0 0

इस्लामाबाद यूनाइटेड PSL इतिहास की सबसे सफल टीम है. उन्होंने 2024 में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था और अब 2025 में अपने टाइटल को डिफेंड कर रही है. लाहौर कलंदर्स दो बार (2022 और 2023) लगातार खिताब जीतकर दूसरे स्थान पर है. वहीं, मुल्तान सुल्तान्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स ने एक-एक बार PSL खिताब अपने नाम किया है. PSL 2025 के पहले दो दिन के प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि इस सीजन में मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है और हर टीम खिताब के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है.