ICC Women’s World Cup 2025 Points Table With NRR: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप मुकाबला रद्द; सेमीफाइनल की 4 टीमें तय, देखें महिला विश्व कप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
ICC महिला विश्व कप 2025 पॉइंट टेबल(Photo credit: X @cricketworldcup)

ICC Women’s World Cup 2025 Points Table With NRR: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. जिसमें कुल आठ टीमें खिताब की दौड़ में शामिल हैं. अब सिर्फ चार टीमें बची हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और टीम इंडिया ने जगह बनाई. यह टूर्नामेंट आईसीसी महिला विश्व कप का 13वां संस्करण है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. लीग चरण में कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे, जहां हर टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की पॉइंट्स टेबल नेट रन रेट (NRR) के साथ नीचे अपडेट की गई है, जिसे आप देख सकते हैं.  यह भी पढ़ें: ICC Women World Cup Semi-Final Schedule: महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा महामुकाबला, कब और कहां खेला जाएगा मैच?

लीग चरण के बाद जो चार टीमें पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थानों पर रहेंगी, उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी या तो नवी मुंबई करेगी या फिर कोलंबो करोगी. खास बात यह है कि यदि पाकिस्तान महिला टीम फाइनल में क्वालीफाई करती है तो खिताबी जंग कोलंबो में होगी, अन्यथा मुकाबला नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इस रोमांचक प्रारूप ने टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना दिया है.

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 पॉइंट्स टेबल

क्रं टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया (Q) 7 6 0 0 1 13 +2.102
2 इंग्लैंड (Q) 7 5 1 0 1 11 +1.233
3 साउथ अफ्रीका (Q) 7 5 2 0 0 10 -0.379
4 भारत (Q) 7 3 3 0 1 7 +0.628
5 श्रीलंका (E) 7 1 3 0 3 5 -1.035
6 न्यूजीलैंड (E) 7 1 4 0 2 4 -0.876
7 बांग्लादेश (E) 7 1 5 0 1 3 -0.578
8 पाकिस्तान (E) 7 0 4 0 3 3 -2.651

ऑस्ट्रेलिया ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 की मौजूदा चैंपियन टीम है. यह टीम ICC महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल भी रही है और अब तक रिकॉर्ड सात बार यह खिताब जीत चुकी है. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे सफल देश हैं, जिन्होंने चार बार विश्व कप अपने नाम किया है, जिसमें सबसे हालिया जीत 2017 में रही. वहीं, न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 2000 में विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था.