Assam BJP Clash: असम बीजेपी में अंदरूनी घमासान अब खुलेआम दिखने लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, राज्य के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ को सरेआम डांटते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये सब राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हुआ. जानकारी के अनुसार, ये वाकया नलबाड़ी जिले के बाहजनी इलाके में उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा वहां नए मंडल कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि यह वाकया रविवार को हुआ.
ये भी पढें: असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर वेदांता के साथ चर्चाः हिमंत
मंत्री पर बरसे पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया
STORY | Video of Assam BJP chief Dilip Saikia scolding minister Jayanta Malla Baruah goes viral
READ: https://t.co/9ZGfUMGSfh
VIDEO: #AssamNews
(Source: Third Party) pic.twitter.com/1fKYkLQHiX
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2025
कांग्रेस ने कसा तंज
The infighting within @BJP4Assam has now spilled into the open, with State BJP President @DilipSaikia4Bjp openly confronting Cabinet Minister @jayanta_malla in presence of Assam Chief Minister @himantabiswa . pic.twitter.com/EU46pLobNy
— Assam Congress (@INCAssam) April 15, 2025
कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज
इस मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “असम बीजेपी में फूट अब खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा की मौजूदगी में खुलेआम कैबिनेट मंत्री जयंत मल्ला से भिड़ंत कर ली.”
कांग्रेस ने यह भी जोड़ा कि संघ-समर्थक अब सिंडिकेट के सरदारों से सीधी टक्कर ले रहे हैं. कांग्रेस का इशारा उस आरोप की तरफ है, जिसमें कई मौकों पर यह कहा गया कि असम सरकार में कुछ मंत्री ‘सिंडिकेट राज’ चला रहे हैं.
BJP की तरफ नही आई प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है, लेकिन अंदरूनी कलह की चर्चा जरूर जोर पकड़ रही है.
अब देखना होगा कि बीजेपी इस विवाद को कैसे संभालती है, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव पास हैं.












QuickLY