Assam BJP Clash: असम बीजेपी में खुलकर आई सामने खटपट, मंत्री जयंत मल्ला बरुआ पर बरसे पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया; कांग्रेस बोली- 'संघ बनाम सिंडिकेट' की लड़ाई (Watch Video)
Photo- PTI

Assam BJP Clash: असम बीजेपी में अंदरूनी घमासान अब खुलेआम दिखने लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, राज्य के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ को सरेआम डांटते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये सब राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हुआ. जानकारी के अनुसार, ये वाकया नलबाड़ी जिले के बाहजनी इलाके में उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा वहां नए मंडल कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि यह वाकया रविवार को हुआ.

ये भी पढें: असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर वेदांता के साथ चर्चाः हिमंत

मंत्री पर बरसे पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

इस मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “असम बीजेपी में फूट अब खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा की मौजूदगी में खुलेआम कैबिनेट मंत्री जयंत मल्ला से भिड़ंत कर ली.”

कांग्रेस ने यह भी जोड़ा कि संघ-समर्थक अब सिंडिकेट के सरदारों से सीधी टक्कर ले रहे हैं. कांग्रेस का इशारा उस आरोप की तरफ है, जिसमें कई मौकों पर यह कहा गया कि असम सरकार में कुछ मंत्री ‘सिंडिकेट राज’ चला रहे हैं.

BJP की तरफ नही आई प्रतिक्रिया

इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है, लेकिन अंदरूनी कलह की चर्चा जरूर जोर पकड़ रही है.

अब देखना होगा कि बीजेपी इस विवाद को कैसे संभालती है, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव पास हैं.