
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का 5वां और आखिरी टी20 मुकाबला 02 फ़रवरी(रविवार) को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज ने क्रिकेट प्रेमियों में खासा रोमांच पैदा कर दिया है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है, खासकर तब जब बात भारत के ICC टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों के मैदान पर खेलने की हो. भारतीय दर्शक इन खिलाड़ियों को अपने घर में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन एक समस्या जो बार-बार सामने आई है, वह है टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में देरी. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, यह खास कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
यहां देखें निराश फैंस का रिएक्शन
@lifeindistrict when will you start selling Ind vs Eng 5th t20 tickets? After 2nd feb?
— Prajval MEHTA (@praj_mehta) February 1, 2025
@lifeindistrict app is still showing coming soon.
Seems like they sold it in black market
— Extraa Cover (@ExtraaaCover) February 1, 2025
@lifeindistrict when are the tickets for Ind vs Eng T20 5th Match at Mumbai going on SALE? pic.twitter.com/nk3r5AwHLH
— Leo 🦁 🦕 🦖 (@LeoNish31) January 31, 2025
Coming soon or already sold out? pic.twitter.com/HiRXmO6xyB
— Julius Schiazza (@JuliusSchiazza) January 28, 2025
Tomorrow there is a match in wankhede and its still showing coming soon! What is the issue? @lifeindistrict @carebydistrict @zomato @Paytm @BCCI
And I have been trying since last 10 days! There is no sign of buying any ticket yet. pic.twitter.com/rE7UDy5mT0
— Vishal Parmar (@vishal_blogger) February 1, 2025
Hi Dhruv! We totally get your excitement! India vs. England Mumbai tickets go live tomorrow at 12 noon. Stay tuned and be ready!
— District Care (@carebydistrict) January 31, 2025
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के 5वें टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री में देरी ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी निराशा व्यक्त की और टिकटों की ऑनलाइन उपलब्धता के बारे में सवाल उठाए. फैंस का कहना था कि जब मैच नजदीक आ रहा है, तो टिकटों के लिए आवेदन करने में समस्या आ रही है.
जानें कब और कैसे खरीदें वानखेड़े स्टेडियम के लिए टिकट
हालांकि, टिकट वितरक ने इस समस्या का समाधान करते हुए घोषणा की है कि आज यानी 1 फरवरी दोपहर 12 बजे से टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. अब फैंस टिकट खरीदने के लिए District By Zomato मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो वानखेड़े स्टेडियम की टिकट विंडो पर भी टिकट खरीदी जा सकती है.
यह एक अच्छा कदम है, क्योंकि इससे फैंस को कम से कम अब स्टेडियम में बैठकर भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने का मौका मिलेगा. इस सीरीज का हर मैच दर्शकों के लिए खास है, और अब जब टिकटों की उपलब्धता तय हो गई है, तो फैंस के लिए यह खुशखबरी है.