Hardik Pandya Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, यह खास कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
हार्दिक पांड्या (Photo: X)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा टी20 मुकाबला 31 जनवरी(शुक्रवार) को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने विस्फोटक अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने चटकाए तीन-तीन विकेट; यहां देखें चौथे टी20 का स्कोरकार्ड

हार्दिक पंड्या का ऐतिहासिक कारनामा

हार्दिक पंड्या इस मैच में 30 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां अर्धशतक था. इस पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1500+ रन बनाने, 50+ विकेट लेने और 5 अर्धशतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे) ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.

100 विकेट का रिकॉर्ड भी करीब

हार्दिक पंड्या के नाम टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 94 विकेट दर्ज हैं. अगर वह 6 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है.