
Pakistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(PAK vs NZ) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 19 फ़रवरी(बुधवार) को खेला जाएगा. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नव-निर्मित नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ शामिल हैं. इससे पहले, दोनों टीमें त्रिकोणीय सीरीज 2025 में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें फाइनल भी शामिल था. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगी काटें की टक्कर, ऐसे चुनें विनिंग फैंटसी इलेवन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सीयर्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिनकी जगह काइल जैमीसन और जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है. इस बार मिशेल सैंटनर टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है, जिसमें केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र और विलियम ओ'रूर्के जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं.
वहीं, मेज़बान पाकिस्तान इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगा. टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान करेंगे, जो बतौर सफेद गेंद कप्तान अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे. टीम में बाबर आज़म, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और सलमान आगा जैसे अहम खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं.
वनडे में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकार्ड्स (PAK vs NZ Head to Head Records): न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 53 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 61 मैचों में जीत दर्ज की है. 3 मैच बिना परिणाम के रहे हैं और 1 मैच टाई हुआ है. दोनों टीमों के बीच ये प्रतिस्पर्धा हमेशा रोमांचक रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने जीतकर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.