Agnipath Scheme Recruitment: केंद्र सरकार तीनों सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती करने के लिए 'अग्निपथ' योजना लेकर आई है. योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 17.5 से 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे. भर्ती का काम 90 दिन में शुरू हो जाएगा. चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे बरकरार रखा जाएगा. अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए कौन पात्र होगा और क्या सैलरी-सुविधाएं युवाओं को मिलेंगी, इसकी पूरी जानकारी यहां देखें. Agnipath Scheme: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- अग्निपथ स्कीम के तहत अब 4 साल के लिए होगी सेना में भर्ती
तीनों सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिए एनरोलमेंट किया जाएगा. भर्ती के लिए स्पेशल रैलियां और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे.
10वीं और 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती होने वाले सभी युवाओं को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. चार साल बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. सिर्फ 25 फीसदी युवा ही आगे बरकरार रहेंगे. इसके लिए युवाओं का चार साल का प्रदर्शन देखा जाएगा.
अवसर है कुछ कर गुजर जाने का,#अग्निपथ से अपने को तराशने का,
जीवन के नए आयाम पाने का I
वर्दी का गौरव मिले,
तमगे बढ़ाएं सीने की शान I
नए नए कौशल को कर हासिल,
बने आत्मनिर्भर भारतीय की पहचान।#भारतकेअग्निवीर #भारतीयसेना pic.twitter.com/b5R2nID8Xy
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 15, 2022
अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपये सैलरी रहेगी. 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीरों को 'सेवा निधि पैकेज' के तहत 11.71 लाख रुपये मिलेंगे, जिस पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा. अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं दी जाएगी. हालांकि इन्हें चार साल के लिए 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
यह योजना सशस्त्र बलों में युवा और अनुभवी कर्मियों के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित करके और अधिक युवा और तकनीकी रूप से युद्ध लड़ने वाले बल को बढ़ावा देगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)