PAK vs BAN T20I Series 2025 Schedule: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का इस दिन होगा आगाज, यहां जानें फुल शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वाड समेत सारे डिटेल्स
बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Schedule: पाकिस्तान और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 28 मई 2025(बुधवार) से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों ही टीमें नए खिलाड़ियों को आजमाने के मूड में नजर आ रही हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है. दिग्गज खिलाड़ी जैसे बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे ये साफ है कि PCB भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका दे रहा है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, लिटन दास संभालेंगे टीम की कमान

दूसरी ओर, बांग्लादेश की कमान संभालेंगे विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास। बांग्लादेश की टीम भी युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है, जो हाल ही में UAE के खिलाफ 2-1 की टी20 सीरीज हारकर आ रही है. पाकिस्तान ने मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज 4-1 से गंवाई थी. वहीं, बांग्लादेश को भी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात जैसी कमज़ोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह सीरीज आत्मविश्वास लौटाने और संयोजन जमाने का सुनहरा मौका है.

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20I मैच: 28 मई 2025 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • दूसरा टी20I मैच: 30 मई 2025 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • तीसरा टी20I मैच: 1 जून 2025 - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होंगे.

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज का  लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल्स

भारतीय दर्शकों के लिए एक निराशाजनक खबर यह है कि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20I सीरीज 2025 का कोई भी मुकाबला भारत में न तो टीवी पर प्रसारित होगा और न ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज का स्क्वाड

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शंटो, शमीम हुसैन, तौहीद हृदय, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, शोरीफुल इस्लाम