Bengaluru Schools Bomb Threat: स्कूल, एयरपोर्ट और कई जगहों पर लगातार कुछ दिनों से बम से उड़ाने की धमकियों में मेल आने लगे है. दिल्ली की स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजने के बाद अब बेंगलुरु की 40 स्कूलों को मेल भेजा गया है. जिसके कारण शहर पुलिस में हड़कंप मच गया है. इस धमकी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और स्कूल और आसपास का क्षेत्र खाली करवाया गया. बेंगलुरु पुलिस ने स्कूल परिसरों में बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स के साथ तलाशी शुरू कर दी.
संदेहास्पद वस्तुओं की खोज के लिए हर कोना खंगाला गया, ताकि किसी अनहोनी की आशंका को खत्म किया जा सके. ये भी पढ़े:Delhi-Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज के साथ मुंबई BSE को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच तलाशी अभियान जारी
राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी इलाके रहे निशाने पर
धमकी भरे ईमेल अधिकतर राजराजेश्वरी नगर, केंगेरी और आस-पास के क्षेत्रों के स्कूलों को भेजे गए. जैसे ही सूचना मिली, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल खाली कराए और पुलिस बल को बुलाया.धमकी भरे ईमेल में लिखा था,'स्कूल के अंदर टीएनटी बम रखे हैं, जिन्हें काले बैग में छुपाया गया है. मैं सभी को खत्म कर दूंगा, कोई नहीं बचेगा.इस तरह की भाषा ने शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया.
दिल्ली के स्कूलों में भी जारी है धमकी का सिलसिला
इसी दिन सुबह दिल्ली के करीब 20 स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए. ये घटनाएं अब लगातार चौथे दिन सामने आई हैं, जिसमें स्कूलों को निशाना बनाया गया है.
सॉवरेन पब्लिक स्कूल, रोहिणी,रिचमंड ग्लोबल, पश्चिम विहार,सेंट जेवियर्स, सिविल लाइंस,गुरु नानक पब्लिक स्कूल, द्वारका,मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल, पीतमपुरा,डीपीएस, हेरिटेज, अभिनव, समरफील्ड स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया था.
पुलिस जांच जारी
अब तक की जांच में कोई बम या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस इसे फर्जी ईमेल का नेटवर्क मान रही है, और साइबर एक्सपर्ट्स इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं.हालात की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजा गया.प्रशासन ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.













QuickLY