VIDEO: ऑनलाइन गेमिंग में 96 लाख रुपये हारने वाले हिमांशु मिश्रा ने झूठ बोलकर किया गुमराह? सच सुनकर दंग रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर हिमांशु मिश्रा (Himanshu Mishra) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. हिमांशु दावा कर रहा है कि उसने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) में 96 लाख रुपये गंवा दिए हैं और इसके बाद उसका परिवार उससे अलग हो गया है. इसके साथ ही, उसने यह भी बताया कि उसने IIT-JEE में 98% स्कोर किया है. लेकिन दैनिक भास्कर की एक पड़ताल ने इस कहानी की हकीकत को उजागर कर दिया है.

हिमांशु मिश्रा की असली पहचान

दैनिक भास्कर की जांच में यह सामने आया है कि हिमांशु बिहार (Bihar) का नहीं, बल्कि कानपुर (Kanpur) का निवासी है. उसकी कहानी में कई अनसुलझे सवाल हैं. क्या वाकई वह इतना बड़ा नुकसान झेलने वाला है, या फिर यह एक धोखाधड़ी का हिस्सा है?

ठगी का पेशा: दर्दभरी कहानी का जाल

हिमांशु मिश्रा की कहानी को सुनकर कई लोग उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं. उसने अपनी कहानी सुनाकर एक व्यक्ति से मदद भी मांगी, जिसने उसे रहने और पढ़ाई का इंतज़ाम किया. लेकिन हिमांशु कुछ ही दिनों में वहां से भाग गया. यह बात इस बात का संकेत देती है कि शायद उसकी मंशा सही नहीं थी.

कर्ज का सच: जानने वालों से मिली जानकारी 

हिमांशु के जानने वालों से बात करने पर यह पता चला कि उसने किसी से भी बड़ा कर्ज नहीं लिया है. यह जानकारी उसके दावों पर सवाल उठाती है. क्या वह सच में इतनी बड़ी राशि हारने के बाद मदद की तलाश में है, या फिर वह लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है?

हिमांशु मिश्रा की कहानी हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए झूठी कहानियां गढ़ते हैं. सोशल मीडिया पर आने वाली हर कहानी को पूरी तरह से सच मानना सही नहीं है.