उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले में एक छात्रा ने उस वक्त साहसिक कदम उठाया, जब स्कूल जाते समय रास्ते में एक युवक ने उस पर आपत्तिजनक इशारे किए. यह घटना गंगाघाट थाना क्षेत्र की है.छात्रा जब स्कूल के लिए निकली, तभी पोनी रोड के पास एक युवक ने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. आसपास के लोग बताते हैं कि वह युवक पहले से वहां खड़ा होकर लड़कियों को परेशान कर रहा था.शुरुआत में छात्रा ने उसकी हरकत को नजरअंदाज किया, लेकिन जब वह अपनी हदें पार करने लगा, तो छात्रा ने सड़क किनारे रखी ईंट उठाकर उस पर हमला किया. इसके साथ ही उसने युवक को कई थप्पड़ भी मारे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: 40 सेकंड 13 बार चप्पल मारा, छेड़खानी के बाद लड़की ने मनचले को पीटकर सिखाया सबक
छात्रा ने मनचले की पिटाई की
#उन्नाव: छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेराह चप्पलों से की धुनाई।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट हाउस के पास उस वक्त हंगामा मच गया जब एक छात्रा ने रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी।
छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक… pic.twitter.com/7waFNujTwf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 20, 2025
आरोपी भाग निकला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छात्रा युवक को डांटते हुए साफ तौर पर कह रही है.'तू लड़कियों को क्या समझता है? कुछ लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग गया.
पुलिस मौके पर पहुंची
गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा से बातचीत की. छात्रा ने बताया कि युवक पहली बार दिखा था और उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया, इसलिए वह फिलहाल पुलिस में केस नहीं दर्ज करवाना चाहती.













QuickLY