TMC विधायक हमायूं कबीर का शर्मनाक VIDEO वायरल, सरकारी अफसर को उसी के ऑफिस में पीटा; BJP ने कार्रवाई की मांग की

TMC MLA Hamayun Kabir Viral Video: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हमायूं कबीर पर एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें टीएमसी विधायक अपने ही दफ्तर में अधिकारी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रलय चक्रवर्ती जो कि पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (WBUHS) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हैं, अपने दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं.

तभी विधायक हमायूं कबीर आते हैं और उन पर थप्पड़ों और लातों की बरसात कर देते हैं. यह घटना कोलकाता के साल्ट लेक इलाके की बताई जा रही है.

ये भी पढें: Sandeshkhali Violence: संदेशखालि हिंसा में CBI ने जांच अपने हाथ में ली, आरोपी TMC नेता सहजान शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

TMC विधायक हुमायूं कबीर ने सरकारी अधिकारी को पीटा

TMC विधायक ने अधिकारी को मारे लात-घूंसे

बीजेपी ने ममता बनर्जी से किए सवाल

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि वीडियो उसी ऑफिस की CCTV फुटेज का हिस्सा है. उन्होंने टीएमसी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यह घटना ममता बनर्जी की सरकार में बढ़ते अराजकता और अहंकार का उदाहरण है. विधायक हमायूं कबीर जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं, उन्होंने खुलेआम एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को पीटा और अफसर को अपनी जान बचाकर ऑफिस से भागना पड़ा.”

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमायूं कबीर ने प्रलय चक्रवर्ती को कई बार जूते पहनकर लात मारी और बार-बार घूंसे भी मारे. यह सब उस सरकारी ऑफिस में हो रहा था जहां आमतौर पर जनता न्याय और सहयोग की उम्मीद लेकर आती है.

अक्सर विवादों में रहते हैं TMC विधायक कबीर

टीएमसी की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं हमायूं कबीर खुद मीडिया के सामने नहीं आए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पाया. यह पहली बार नहीं है जब विधायक कबीर विवादों में हैं. इससे पहले भी वे नदिया जिले के कालिगंज में बम धमाके में मारी गई नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर परिवार को पैसे देने को लेकर विवादों में घिर चुके हैं.

बताया जाता है कि वह धमाका टीएमसी की विजय रैली के दौरान हुआ था, जिसमें बम फेंके गए और नाबालिग लड़की तमन्ना खातून की जान चली गई थी. उस मामले में भी पार्टी ने हमायूं कबीर को शो-कॉज नोटिस जारी किया था.

पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल

इस ताजा घटना से राज्य की सियासत में हलचल मच गई है और विपक्ष लगातार टीएमसी सरकार को घेर रहा है. अब देखना होगा कि इस साफ-साफ सबूत वाले वीडियो के बाद सरकार कोई कार्रवाई करती है या फिर एक बार फिर यह मामला राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा.