TMC MLA Hamayun Kabir Viral Video: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हमायूं कबीर पर एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें टीएमसी विधायक अपने ही दफ्तर में अधिकारी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रलय चक्रवर्ती जो कि पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (WBUHS) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हैं, अपने दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं.
तभी विधायक हमायूं कबीर आते हैं और उन पर थप्पड़ों और लातों की बरसात कर देते हैं. यह घटना कोलकाता के साल्ट लेक इलाके की बताई जा रही है.
TMC विधायक हुमायूं कबीर ने सरकारी अधिकारी को पीटा
It is common knowledge that the audacity & arrogance of the Trinamool Congress leaders knows no bounds.
A shocking incident has come to light, exposing the lawlessness and arrogance that have become the hallmark of Mamata Banerjee’s regime. CCTV footage from the West Bengal… pic.twitter.com/Hx8i0uPoDQ
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) July 7, 2025
TMC विधायक ने अधिकारी को मारे लात-घूंसे
🚨 CCTV footage from West Bengal University of Health Sciences (WBUHS) in Salt Lake shows former Minister & Trinamool MLA from Debra, Humayun Kabir, physically assaulting Assistant Registrar Pralay Chakraborty inside his office
Video captures MLA Kabir kicking, punching and… pic.twitter.com/p8z4r5iZwo
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 7, 2025
बीजेपी ने ममता बनर्जी से किए सवाल
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि वीडियो उसी ऑफिस की CCTV फुटेज का हिस्सा है. उन्होंने टीएमसी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यह घटना ममता बनर्जी की सरकार में बढ़ते अराजकता और अहंकार का उदाहरण है. विधायक हमायूं कबीर जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं, उन्होंने खुलेआम एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को पीटा और अफसर को अपनी जान बचाकर ऑफिस से भागना पड़ा.”
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमायूं कबीर ने प्रलय चक्रवर्ती को कई बार जूते पहनकर लात मारी और बार-बार घूंसे भी मारे. यह सब उस सरकारी ऑफिस में हो रहा था जहां आमतौर पर जनता न्याय और सहयोग की उम्मीद लेकर आती है.
अक्सर विवादों में रहते हैं TMC विधायक कबीर
टीएमसी की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं हमायूं कबीर खुद मीडिया के सामने नहीं आए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पाया. यह पहली बार नहीं है जब विधायक कबीर विवादों में हैं. इससे पहले भी वे नदिया जिले के कालिगंज में बम धमाके में मारी गई नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर परिवार को पैसे देने को लेकर विवादों में घिर चुके हैं.
बताया जाता है कि वह धमाका टीएमसी की विजय रैली के दौरान हुआ था, जिसमें बम फेंके गए और नाबालिग लड़की तमन्ना खातून की जान चली गई थी. उस मामले में भी पार्टी ने हमायूं कबीर को शो-कॉज नोटिस जारी किया था.
पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल
इस ताजा घटना से राज्य की सियासत में हलचल मच गई है और विपक्ष लगातार टीएमसी सरकार को घेर रहा है. अब देखना होगा कि इस साफ-साफ सबूत वाले वीडियो के बाद सरकार कोई कार्रवाई करती है या फिर एक बार फिर यह मामला राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा.













QuickLY