Fact Check: गर्म पानी की भाप से COVID-19 होगा ठीक? PIB ने बताई क्या है सच्चाई
गर्म पानी का भाप लेने से ठीक होगा COVID-19 ? (Photo Credits: PIB_FactCheck)

Coronavirus Fact Check: कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया डरी हुई है. इटली, ईरान जैसे देशों में COVID-19 की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. भारत मेंस भी इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इसकी दवाई, वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. लोगों में कोरोना वायरस की दवाई को जानने की उत्सुकता है और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें खूब शेयर की जा रही हैं. ऐसी ही एक खबर इन दिनों वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो जाता है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि चीन के एक्सपर्ट ने भी इस बात को सच माना है. जानते हैं आखिर इन बातों में कितना सच है...

पोस्ट में लिखा है- '' चीन के एक्सपर्ट ने कहा है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस 100% खत्म हो जाता है. अगर वायरस नाक, गले या फेफड़े में चला भी जाए तो भी गर्म पानी के आगे टिक नहीं पाएगा. इस मैसेज को अपने परिवार और दोस्तों को भेजिए. ''

यह भी पढ़ें: Fact Check: गोवा में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को 'भूत' बन कर डराया जा रहा ? जानें इस वायरल वीडियो की सच्चाई

देखें वाट्सेप मैसेज...

WhatsApp Message

प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठ बतालाया है और कहा है कि सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

देखें ट्वीट...

15 मार्च को एक फेसबुक लाइव में एक शख्स ने कहा था कि नमक मिले हुए गर्म पानी का भप लेने से कोरोना वायरस ठीक होता है. इसके बाद से ही यह बात अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. 40 मिनट लंबे एस फेसबुक लाइव को 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों से अपील की है कि वह इन उपचारों पर विश्वास न करें. अभी तक कोरोना वायरस की दवा नहीं बनी है.

Fact check

Fact Check: गर्म पानी की भाप से COVID-19 होगा ठीक? PIB ने बताई क्या है सच्चाई
Claim :

वाट्सएप पर वायरल हो रहे पोस्ट में कहा जा रहा है कि चीनी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है.

Conclusion :

प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठ बतालाया है और कहा है कि सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

Full of Trash
Clean