Coronavirus Fact Check: कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया डरी हुई है. इटली, ईरान जैसे देशों में COVID-19 की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. भारत मेंस भी इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इसकी दवाई, वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. लोगों में कोरोना वायरस की दवाई को जानने की उत्सुकता है और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें खूब शेयर की जा रही हैं. ऐसी ही एक खबर इन दिनों वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो जाता है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि चीन के एक्सपर्ट ने भी इस बात को सच माना है. जानते हैं आखिर इन बातों में कितना सच है...
पोस्ट में लिखा है- '' चीन के एक्सपर्ट ने कहा है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस 100% खत्म हो जाता है. अगर वायरस नाक, गले या फेफड़े में चला भी जाए तो भी गर्म पानी के आगे टिक नहीं पाएगा. इस मैसेज को अपने परिवार और दोस्तों को भेजिए. ''
यह भी पढ़ें: Fact Check: गोवा में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को 'भूत' बन कर डराया जा रहा ? जानें इस वायरल वीडियो की सच्चाई
देखें वाट्सेप मैसेज...
प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठ बतालाया है और कहा है कि सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
देखें ट्वीट...
There is no scientific evidence to prove that inhaling hot water steam kills #Coronavirus.
Remember: Respiratory hygiene, social distancing and washing hands are effective measures to prevent #Covid19
Let’s spread facts, not fear and contribute to #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/fD6PYI68Ds
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 30, 2020
15 मार्च को एक फेसबुक लाइव में एक शख्स ने कहा था कि नमक मिले हुए गर्म पानी का भप लेने से कोरोना वायरस ठीक होता है. इसके बाद से ही यह बात अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. 40 मिनट लंबे एस फेसबुक लाइव को 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों से अपील की है कि वह इन उपचारों पर विश्वास न करें. अभी तक कोरोना वायरस की दवा नहीं बनी है.
Fact check
वाट्सएप पर वायरल हो रहे पोस्ट में कहा जा रहा है कि चीनी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है.
प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को झूठ बतालाया है और कहा है कि सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.