Viral Video: प्रयागराज के रीलबाज पुलिस अधिकारी का नया वीडियो आया सामने, अब अपनी दो बेटियों के साथ छत से गंगा में कूदे दरोगा
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जहांपर एक ओर बारिश ने कई जगहों पर हाहाकार मचा दिया है, तो वही पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दरोगा जी गंगा नदी में तैराकी करते हुए नजर आ रहे है. पहले जब बाढ़ का पानी इनके घर तक पहुंचा था, तो इन्होने घर से ही गंगा नदी जो इनके दरवाजे तक पहुंचा था, वहां पर पूजा की थी. इसके बाद इनका दूसरा वीडियो सामने आया था, जहांपर वे घर के दुसरे फ्लोर से पानी में छलांग लगाई थी, इसके बाद अब उन्होंने अपनी दो बेटियों के साथ घर की छत से छलांग लगाई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Prayagraj Flood: ये कृष्ण लीला के मंचन का VIDEO नहीं, हकीकत है प्रयागराज की; देखें स्मार्ट सिटी की खौफनाक सच्चाई

दरोगा ने लगाईं बाढ़ के पानी में छलांग

बालकनी से छलांग और गंगा स्नान

सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद बाढ़ के पानी में डुबकी लगाते और जयकारा लगाते नजर आ रहे हैं.एक वीडियो में वे घर की बालकनी से सीधे पानी में छलांग लगाते हैं. किसी और वीडियो में वे गंगा का पूजन करते दिखते हैं. इन सभी पलों को उन्होंने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया, जहां ये वायरल हो गए हैं.

दरोगा की चेतावनी

एक वायरल वीडियो में चंद्रदीप निषाद साफ कहते हैं कि वे राष्ट्रीय स्तर के तैराक रह चुके हैं और लोगों को ऐसा करने से मना करते हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं मां गंगा की गोद में हूं, लेकिन कृपया आप ऐसा न करें. हर वीडियो के साथ 'जय गंगा मैया' की श्रद्धा झलकती है.

पुलिस अफसर या सोशल मीडिया स्टार?

प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र में रहने वाले चंद्रदीप निषाद अब केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं रहे, बल्कि वे सोशल मीडिया पर 'कंटेंट क्रिएटर' के रूप में भी जाने जाने लगे हैं.फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं.उनकी प्रोफाइल बताती है कि वे एसटीएफ , क्राइम ब्रांच और हाईकोर्ट सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम कर चुके हैं.