Fact Check: सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो सामने आते है, जिनको देखकर लोगों के होश उड़ जाते है. ऐसा ही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है की एक स्कूटी पर युवक और युवती आते है और सड़क के किनारे एक पुलिस अधिकारी पैसे गिन रहा होता है और इसी दौरान दोनों पुलिस अधिकारी के पीछे सड़क के किनारे गाड़ी रुकाते है और उसे देखते है और इसके प्लान बनाते है. इसके बाद लड़की पुलिस अधिकारी के सामने स्कूटी लेकर आती है और गिरने का नाटक करती है.
जैसे ही अधिकारी इस लड़की की मदद करने के दौड़ता है और जैसे ही पुलिस अधिकारी उसकी मदद करने लगता है, पीछे खड़ा युवक पुलिस का पर्स जो पैसों से भरा होता है, उसे चुरा लेता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.ये भी पढ़े:Fact Check: पहले स्कूटी के साइलेंसर में डाला पौधा, फिर मदद का बहाना करके युवती के सामने से ले भागा गाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की जाने सच्चाई
पुलिस अधिकारी का पर्स चुराने का वीडियो है स्क्रिप्टेड
स्क्रिप्टेड वीडियो हो रहा है वायरल
बता दें की ये वीडियो फेसबुक पर 3rd Eye नाम एक पेज से शेयर किया गया है और ये वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और इन वीडियो को लोगों के मनोरंजन और एजुकेशन के उद्देश्य के लिए बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर सच मान रहे है लोग
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे सच मान रहे है. बता दें की किसी भी वीडियो शेयर करने से पहले उसे एक बार जांच ले, जिससे की आगे परेशानी न हो और भ्रम न फैले.













QuickLY