Kal Ka Mausam, 6 August 2025: मानसून का प्रकोप एक बार फिर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने 6 अगस्त 2025 के लिए उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. उत्तरकाशी के धराली गांव के बाद सुक्खी गांव में बादल फटा है. धराली में कुछ सेकंड में पूरा गांव सैलाब में बह गया. उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, पहाड़ों में चारों ओर भयानक तबाही का मंजर दिख रहा है. ऐसा ही हाल हिमाचल का भी है. आइए जानें, कल कहां कैसा रहेगा मौसम:
कल का मौसम दिल्ली-NCR
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 6 से 8 अगस्त के बीच हल्की बारिश की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
पश्चिमी यूपी में 6 अगस्त से अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के जिलों जैसे वाराणसी, भदोही, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, और गोरखपुर में 5 से 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
कल का मौसम बिहार
बिहार में 6 से 11 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. सिवान, मधुबनी, नालंदा, पटना, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
कल का मौसम हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, और हमीरपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. 6 से 11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राज्य सरकार ने लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है.
कल का मौसम उत्तराखंड
उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जिलों में 6 से 11 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बारिश के चलते पहाड़ों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है.
कल का मौसम मध्य प्रदेश
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में 6 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की बौछारें और बादल छाए रहने की संभावना है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
पूर्वी विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक विदर्भ मराठवाड़ा समेत मध्य महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कल का मौसम दक्षिण भारत
केरल के उत्तरी हिस्सों में 6 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है, जबकि तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी 6 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
कल का मौसम पूर्वोत्तर भारत
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में अगले सात दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और भूस्खलन का खतरा रहेगा.













QuickLY