Bangladesh Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद आज इस देश में एक ऐतिहासिक घटना को एक साल पूरा हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को जनविरोध और छात्र आंदोलनों के चलते 5 अगस्त 2024 को देश छोड़ना पड़ा था. इस घटना को अब देश में "जुलाई जनविद्रोह दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है.
5 अगस्त शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा
दरअसल सब कुछ शुरू हुआ था जुलाई 2024 में, जब छात्रों ने सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किए. जल्द ही यह आंदोलन देशभर में फैल गया और लाखों लोग सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई और हिंसा में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें अकेले 5 अगस्त को 90 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मारे गए. यह भी पढ़े: Sheikh Hasina Arrest Warrant: भ्रष्टाचार मामले में शेख हसीना, उनकी बहन और भतीजी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मोहम्मद यूनूस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा और वे 5 अगस्त 2024 को किसी तरह से जन बचाकर भारत रवाना हो गईं. इसके बाद राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनूस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया.
आन्दोलन में जान गंवाने वालों को दी जा रहीं श्रद्धांजलि
एक साल बाद आज ढाका समेत कई शहरों में रैलियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हो रहा है. हालांकि सुधार की कोशिशें जारी हैं, लेकिन देश में राजनीतिक अस्थिरता, सामाजिक हिंसा, और विश्वास की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है.
शेख हसीना की पार्टी का EC ने रजिस्ट्रेशन रद्द किया
शेख हसीना की पार्टी 'आवामी लीग' का पंजीकरण चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किया जा चुका है. अंतरिम सरकार का कहना है कि जल्द ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे.
शेख हसीना वर्तमान में भारत में रह रही हैं
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, सत्ता से हटने के बाद वर्तमान में भारत में शरणार्थी के तौर पर रह रही हैं. उन्होंने लंदन, अमेरिका सहित अन्य देशों की नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें किसी भी देश की नागरिकता नहीं मिल पाई. हालांकि, शेख हसीना के लिए यह अच्छी बात है कि उनका बेटा भले ही अमेरिका में रहता हो, लेकिन उनकी बेटी भारत में ही मौजूद हैं. माना जाता है कि मां-बेटी के बीच नियमित रूप से मुलाकात होती होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.










QuickLY