When Will Virat Kohli Play for Team India? विराट कोहली भले ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. 2025 की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट महज छह रन से जीतकर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली. इस रोमांचक टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश, दमदार गेंदबाजी, चोटें, बहस, शतक और मुकाबलों का उतार-चढ़ाव सब कुछ देखने को मिला. मगर इस पूरे ड्रामे में दो नाम टीम इंडिया के दो दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा गायब थे. इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ के बाद अब एशिया कप पर होगी नजर, टीम इंडिया की स्क्वाड में इन दिग्गजों को मिल सकता हैं मौका
दोनों पूर्व कप्तानों ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जहां रोहित शर्मा का प्रदर्शन हाल के वर्षों में टेस्ट में गिरा था, वहीं विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में थे, ऐसे में उनका टेस्ट से संन्यास कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा. विराट और रोहित ने इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब टीम इंडिया भले ही आगे बढ़ रही हो, लेकिन फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाजी की झलक बेहद मिस हो रही है. तो सवाल उठता है. विराट कोहली अगली बार टीम इंडिया के लिए कब खेलते नजर आएंगे?
विराट कोहली की अगली मैच में संभावित वापसी कब और कहां?
टेस्ट और टी20I से संन्यास के बाद अब विराट कोहली केवल वनडे (ODI) फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं. भारत की अगली सीरीज एशिया कप 2025 है, जो 10 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन यह टूर्नामेंट टी20I फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसलिए विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे. भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के रूप में निर्धारित है.
ऐसे में संभावना है कि विराट कोहली 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे, बशर्ते वह फिट हों और चयनकर्ताओं द्वारा टीम में चुने जाएं. पहले उम्मीद थी कि विराट अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे, लेकिन यह सीरीज फिलहाल के लिए स्थगित हो चुकी है. ऐसे में अब कोहली की वापसी की सबसे मजबूत संभावना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज ही है.













QuickLY