Sambhajinagar Shocker: थार लेकर पहुंचे ATM मशीन चुराने, जब नहीं चुरा सके तो हुए फरार, छत्रपति संभाजीनगर का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@VistaarNews)

छत्रपति, संभाजीनगर: छत्रपति संभाजीनगर के शहानूरवाड़ी के दर्गा के पास बदमाशों ने थार गाड़ी की मदद से एटीएम को खींचकर ले जाने की कोशिश की. लेकिन उनका इरादा पूरा नहीं हो सका.घटना तड़के सुबह 3 से 4 बजे के बीच की है. चार अज्ञात चोर एक महिंद्रा थार गाड़ी में आए और एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर बाहर खींचने लगे. इसके अलावा उन्होंने स्क्रूड्राइवर की मदद से मशीन को खोलने की भी कोशिश की.चोरों ने एटीएम केबिन में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया ताकि पहचान न हो सके.लेकिन मशीन को पूरी तरह से उखाड़ने में वे सफल नहीं हो सके और जल्दबाजी में भाग निकले.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़ेATM Theft: नागपुर जिले के पारशिवनी में चोर एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

थार से एटीएम चुराने की कोशिश

मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

एसबीआई बैंक की शाखा के मैनेजर ने इस मामले की शिकायत जवाहरनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि न सिर्फ एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि सुरक्षा उपकरणों को भी बर्बाद कर दिया गया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

फिलहाल पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इलाके में लगे अन्य कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक सभी आरोपी फरार हैं.