नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर के पारशिवनी परिसर में भानेगांव के पास तीन चोरों ने एटीएम ही चुरा लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना के बाद सोचा जा सकता है की चोरों के हौसले कितने बुलंद है. बताया जा रहा है कि रात के बाद पौने दो बजे इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.इस दौरान चोरों ने एटीएम के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ने का प्रयास किया.
इस दौरान 2 लाख 52 हजार 300 रूपए एटीएम की कीमत समेत चोर हो गए है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @HumNagpurkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: गुरुग्राम के बाद नागपुर में गमले की चोरी, BMW से आये दो युवकों ने बीच सड़क से चुराकर भागे
एटीएम मशीन चुरा ले गए चोर
नकदी चोरी तो सुनी होगी, लेकिन इस बार चोरों ने ATM तोड़ने के बजाय पूरी मशीन ही उखाड़ ली और फरार हो गए! यह चौंकाने वाली वारदात नागपुर के खापरखेड़ा में हुई और CCTV में कैद हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
.
.#ATMचोरी #CCTVFootage #CrimeNews #nagpur #NagpurNews #nagpurireels pic.twitter.com/lVkZhCyzaq
— Hum Nagpurkar (@HumNagpurkar) March 6, 2025
सीएम के जिले में चोरों के हौसले बुलंद
नागपुर शहर सीएम का शहर है. लेकिन यहांपर पिछले कुछ वर्षों से लगातार क्राइम की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण लोग काफी त्रस्त हो चुके है. चोरी की इस घटना से लोग हैरान हो गए है.
सीसीटीवी पर आरोपियों ने स्प्रे भी मारा
जानकारी के मुताबिक़ भानेगांव टी पॉइंट के पारशिवनी रोड पर 200 मीटर के अंतर पर एटीएम मशीन की चोरी की गई. बताया जा रहा है कि निलेश राउत के घर सामने के आंगन में वकरंगी कंपनी का एटीएम लगा हुआ है. मंगलवार रात को पौने दो बजे के दौरान पारशिवनी रोड से सफ़ेद रंग की एक मालवाहक गाड़ी राउत के घर के सामने आकर रुकी और उसमें से तीन लोग उतरे और एटीएम के पास आएं. इन लोगों ने एटीएम मशीन पर और सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मारा. तो वही राउत के घर लगे हुए कैमरे को बंद करने के लिए चोरों ने वायर काट दिए, लेकिन वह वायर लाइट का था. इसके बाद चोरों को लगा कि कैमरा बंद हो गया. इसके बाद चोरों ने मशीन को उठाया और गाड़ी में लादकर पारशिवनी के दिशा में फरार हो गए. इस घटना का पूरी वीडियो राउत के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सुबह मोर्निंग वाक के लिए समय जाते उन्हें एटीएम मशीन दिखाई नहीं दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.













QuickLY