Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया के सामने व्यस्त शेड्यूल की शुरुआत हो रही है. मोहम्मद सिराज की द ओवल में शानदार गेंदबाजी अब भी फैंस के जेहन में ताज़ा है, लेकिन अब ध्यान व्हाइट-बॉल क्रिकेट की ओर शिफ्ट हो चुका है. खासतौर पर एशिया कप 2025, जो 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है. लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है. क्या भारत इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज खेलेगा? जब तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं होता, तब तक फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों को इंतजार करना होगा. हालांकि अभी इस तरह की सीरीज की संभावनाएं पूरी तरह से खारिज नहीं की जा सकतीं. यदि बोर्ड जल्द ही फैसला लेता है, तो टीम इंडिया को एशिया कप से पहले जरूरी मैच अभ्यास मिल सकता है. टीम इंडिया के लिए एक्शन में कब नजर आएंगे विराट कोहली? जानिए किसके खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की संभावनाएं
एशिया कप से पहले T20I सीरीज पर सस्पेंस
परंपरागत रूप से टीम इंडिया किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच या छोटी द्विपक्षीय सीरीज खेलती रही है ताकि प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर काम किया जा सके और खिलाड़ियों की फॉर्म को परखा जा सके. ऐसे में बिना किसी अभ्यास सीरीज के सीधे एशिया कप में उतरना थोड़ा असामान्य लग रहा है. फिलहाल, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इस तरह की किसी तैयारी या T20I सीरीज को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में अब महज एक महीने से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में बोर्ड के पास जल्दी निर्णय लेने का विकल्प ही बचता है. हालांकि, यह भारत की रणनीति नहीं रही है कि वह बिना किसी अभ्यास के किसी मेजर टूर्नामेंट में जाए, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही कोई घोषणा कर सकता है.
रोहित-कोहली के बाद नया युग, SKY की कप्तानी में नई टीम
इस बार का एशिया कप भारत के लिए और भी अहम है क्योंकि यह टी20I फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. ऐसे में सूर्याकुमार यादव के नेतृत्व में एक युवा टीम मैदान में उतरने जा रही है. SKY हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद एनसीए (NCA) में ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और टूर्नामेंट से पहले फिट होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों का सामना करना है. सभी मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. ऐसे में कुछ वार्म-अप मैच या एक छोटी T20I सीरीज नए खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुरूप ढालने और टीम संयोजन को अंतिम रूप देने में काफी मददगार साबित हो सकती है.













QuickLY