नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर बढ़ता चला जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से बचाव का सबसे प्रभावी और सरल तरीका बार-बार साबुन से हाथ धोना या फिर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करना है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. जिस वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि क्या सेनिटाइजर से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने साफ कहा है कि सेनिटाइजर के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा नहीं होता है. उन्होंने बताया कि अगर 70 प्रतिशत अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर प्रयोग करते हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं है. ना ही अभी तक ऐसी कोई बात सामने आई है. यह हाथ से थोड़ी देर में उड़ जाता है. फिर भी हमेशा कहा जाता है कि जहां तक संभव है खाना-खाने से पहले या जहां पानी उपलब्ध है साबुन पानी से हाथ साफ करें. Fact Check: पीएम मोदी मन की बात में कर सकते हैं Lockdown 5.0 की घोषणा? गृह मंत्रालय ने दावे को किया खारिज, जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
क्या सेनिटाइजर से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है ?#IndiaFightsCorona | #StayHome @PrakashJavdekar | @PIB_India | @shashidigital pic.twitter.com/eVrCH3sJ6X
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 24, 2020
दरअसल सोशल मीडिया पर सेनिटाइजर को लेकर कई डरावनी बाते फैलाई जा रही है. इसी तरह के एक पोस्ट में लिखा है “आप लोग से एक निवेदन है कि कृपया सैनिटाइजर का कम से कम इस्तेमाल करें अपने हाथ को बार-बार साबुन से अथवा नीम की पत्ती को गर्म पानी में उबालकर उस में नमक डालकर हाथों को धोए, सैनिटाइजर लगातार यूज करने में कैंसर व त्वचा रोग होने का खतरा सामने आ सकता है. खास करके बच्चों को दूर रखे.”
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें.