देहरादून, उत्तराखंड, 31 जुलाई: देहरादून के पलटन बाज़ार की व्यस्त सड़कों पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला एक आभूषण की दुकान से सोने की अंगूठियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सोने की अंगूठियां कहीं छिपाकर रखने वाली महिला ने पुलिस पर हमला कर दिया और तीखी बहस शुरू हो गई. झगड़ा तब खत्म हुआ जब चोर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. गुरुवार की बात है जब एक महिला एक आभूषण की दुकान में घुस गई और वहां से सोने की अंगूठियां चुरा लीं. गनीमत रही कि दुकानदार ने उसे अपराध करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई और महिला का अपहरण करने की कोशिश की. पुलिस से खुद को बचाने के लिए महिला घबरा गई और हंगामा करने लगी. यह भी पढ़ें: VIDEO: भारतीय महिला ने अमेरिका के शॉपिंग स्टोर से की ₹1 लाख की चोरी, पकड़े जाने पर बोली, 'मैं सामान के पैसे दे दूंगी'
वीडियो को एक एक्स यूज़र @SoniyaK65017060 ने रीशेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पलटन बाज़ार स्थित एक बड़े जौहरी की दुकान पर एक युवती सोने की अंगूठियां चुराते हुए पकड़ी गई. उसने ये दोनों अंगूठियां कहीं छिपा रखी थीं. महिला पुलिस ने ये अंगूठियां बरामद कर लीं. लेकिन वह पुलिस से ही भिड़ गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है."
देहरादून की महिला ने पलटन बाज़ार से सोने की अंगूठियां चुराईं
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून क़े पलटन बाजार में सर्राफ की बड़ी दुकान पर गोल्ड की अंगूठियाँ चोरी करते एक युवती को पकड़ा गया। उसने यह 2 अंगूठी कही छिपा रखी थी। लेडीज पुलिस ने यह रिंग्स निकलवा ली। मगर वह तो पुलिस से ही भिड़ गई। जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। pic.twitter.com/n4g1OKuEPS
— pelu chacha (@SoniyaK65017060) July 31, 2025
पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई
बाद में महिला ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उनके साथ हाथापाई की. काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया जा सका. पकड़े जाने के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे की बीमारी का हवाला दिया. बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई गिरोह शामिल है या वह अकेले ही चोरी कर रही थी.













QuickLY