International Friendship Day 2025: साल में दो बार क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस? जानें इसका महत्व, इतिहास एवं सेलिब्रेशन!

  दोस्ती का हम सबके जीवन में गहरा महत्व है, यह हमें भावनात्मक समर्थन, खुशी और अपनेपन का अहसास कराती है. सच्चे मित्र हमेशा संकट के समय सहारा बनते हैं, हमारी सफलता का जश्न मनाते हैं और हमें बेहतर एवं सच्चा इंसान बनने में मदद करते हैं. मित्रता एक ऐसी सुरक्षित जगह है, जहां लोग न केवल खुद के साथ रह सकते हैं, बल्कि जीवन को ज्यादा खूबसूरती के साथ जी सकते हैं. मित्रता के इसी महत्व को सेलिब्रेट करने के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 3 जुलाई 2025, को यह दिवस मनाया जाएगा. आइए जानते हैं इस दिन को दो बार क्यों मनाया जाता है. साथ ही जानें इसके इतिहास एवं सेलिब्रेशन के बारे में जानते हैं..

 अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास?

  अंतर्राष्ट्रीय नागरिक संगठन वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड ने साल 1958 में तमाम देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए फ्रेंडशिप दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इसके दशकों बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई 2011 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की औपचारिक घोषणा की थी. तभी से यह दिवस मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों एवं समुदायों के बीच संबंधों को मजबूत करना, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो. चूंकि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि युवा सहिष्णुता और विविधता की संस्कृति को विकसित कर सकते हैं और एक अधिक समावेशी व शांतिपूर्ण विश्व का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैंइसलिए वह विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी का समर्थन करता है. यह भी पढ़ें : Vastu & Fish: वास्तु नियमों के तहत मछली शुभ है या अशुभ? अगर शुभ है तो वास्तु शास्त्री से जानें, इसकी दशा-दिशा एवं संभावित लाभ!

साल में दो बार क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस?

  अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है. इस तिथि की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई है. जहां तक भारत की बात है तो भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस वर्ष 3 अगस्त 2025 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाएगा. दोनों मित्रता दिवस में फर्क यह है कि 30 जुलाई को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय दिवस दो देशों के बीच बेहतर संबंध लिए मनाया जाता है, जबकि अगस्त के पहले रविवार को जो मित्रता दिवस मनाया जाता है, वह मित्रों के नाम समर्पित दिवस है. इस दिन लोग अपने मित्रों के साथ मित्रता दिवस सेलिब्रेट करते हैं.

मित्रता दिवस सेलिब्रेशन

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस सेलिब्रेशन करने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

दोस्तों से फिर जुड़ें- जिन दोस्तों से काफी समय से बात नहीं की हैउनसे कॉलमैसेज या वीडियो चैट के ज़रिए बात करें

गुणवत्तापूर्ण समय बिताएं: बाहर घूमने की योजना बनाएंगेम नाइट का आनंद लेंया किसी भी तरह साथ वक्त साझा करें.

प्रशंसा व्यक्त करें: अपने दोस्तों को बताने के लिए कि आप उनके लिए कितने खास हैंउन्हें संदेशकोट्स या उपहार दें.

समारोह आयोजित करें- दोस्तों के साथ पार्टी आयोजित करेंजिससे समुदाय और अपनेपन की भावना को बढ़ावा मिले.

सोशल मीडिया का उपयोग करें: सोशल मीडिया के जरिये सभी दोस्तों से जुड़ने के लिए प्रासंगिक हैशटैग का उपयोग करके सेलिब्रेशन का आनंद लें.