मित्रता जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो खुशी, समर्थन और विकास में योगदान करती है. एक सच्चा मित्र मुश्किल समय में साथ देता है, हमारी खुशियों में शामिल होता है और हमें बेहतर इंसान बनने में मदद करता है, साथ ही हमें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हैं. मित्रता हमें सामाजिक रूप से जुड़ने और दूसरों के साथ संबंध बनाने में मदद करती है. अच्छे मित्र हमें अपनी गलतियों से सीखने और बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं. वे हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारी कमियों को दूर करने में मदद करते हैं. मित्रता की इसी परिभाषा को सेलिब्रेट करने के लिए हर वर्ष जुलाई के पहले शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. आइये इस दिवस विशेष को सेलिब्रेट करने के लिए यहां दिये मजेदार कोट्स अपने मित्रों को भेजकर इस दिवस का लुत्फ उठाएं. यह भी पढ़ें :
मजेदार फ्रेंडशिप डे कोट्स
* ‘दोस्त आपको तब सहारा देते हैं जब आप निराश होते हैं, और फिर बाद में आपको इसके बारे में चिढ़ाते हैं.’
* ‘एक सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो आपके सारे राज़ जानता हो और फिर भी आपको पसंद करता हो... शायद उनके लिए आपसे प्यार भी करता हो.’
* ‘दोस्ती का मतलब है एक ऐसे इंसान को ढूंढना जिसके साथ आप पूरी तरह से अजीब हो सकें.’
* ‘एक सच्चा दोस्त वो होता है जो बिना पूछे आपका वाई-फ़ाई पासवर्ड जान लेता है.’
* ‘दोस्त अपने दोस्तों को अकेले में बेवकूफ़ी भरे काम नहीं करने देते.’
* ‘दोस्ती का असली मतलब तो तब समझ आता है, जब तुम्हारा दोस्त तुम्हारे साथ पागलपंती करने को भी तैयार हो!’
* ‘सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारे फ्रिज से खाना चुरा ले और फिर तुम्हें ही खिलाए!’
* ‘दोस्ती का रिश्ता Wi-Fi जैसा है… दिखता नहीं, पर कनेक्शन मजबूत होता है!’
* ‘दोस्ती कोई बड़ी चीज़ नहीं… बस वो छोटी-छोटी बातों में साथ देने वाला होना चाहिए… जैसे परीक्षा के समय नकल देना!’
* ‘True friend वो होता है जो तुम्हारे बिना कहे समझ जाए कि तुम्हें Maggi चाहिए या गाली!’
* ‘Friendship Day एक बहाना है, वरना हम तो रोज़ एक-दूसरे की टांग खींचते ही हैं!’
* ‘दोस्ती वही जो Tension में भी कहे – छोड़ यार, पहले चाय पीते हैं!’












QuickLY