International Friendship Day 2024: ‘यारों की यारी’ डेडिकेटेड करने का सुनहरा अवसर! जानें इसका महत्व, इतिहास, और सेलिब्रेशन टिप्स!
Credit -Latestly.Com

International Friendship Day 2024:  ‘यकीनन दोस्ती एक बहुत पवित्र रिश्ता है, जो खून के रिश्तों पर भी अकसर भारी पड़ता है.’ मित्रता की इन्हीं खूबियों को चरितार्थ करने के लिए हर वर्ष 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर में दोस्ती के रिश्तों को बढ़ावा देने, सम्मानित करने तथा स्नेह और सहयोग के भाव को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है. आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के इतिहास, महत्व, उद्देश्य एवं सेलिब्रेशन के बारे में...

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछा

जब मैं हूं यहां तो तुम्हारा क्या काम है,

दोस्ती ने कहा, जहां तू नाकाम है,

वहां मेरा ही नाम है

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत साल 1958 में पैराग्वे से हुई थी. यहां 30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया. हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई 2011 को मित्रता दिवस की औपचारिक घोषणा की. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों, देशों, संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच शांति-प्रयासों को प्रेरित करने तथा संबंधों को बढ़ावा देने में दोस्ती की भूमिका को उजागर करना है.

तभी से कई देशों में 30 जुलाई को मित्रता दिवस मनाना जारी है, यद्यपि कुछ देश अलहदा तारीखों में मित्रता दिवस मनाते हैं, भारत इन्ही में एक है, जहां अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भारत में 4 अगस्त 2024 यह दिवस मनाया जायेगा. ये भी पढ़े :World Hepatitis Day 2024: 28 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस दिवस? जानें इसके लक्षण और रोकथाम!

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का महत्व

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस दोस्तों के साथ संबंधों को संजोने, उनके समर्थन, सद्भावना और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करने का दिन है, क्योंकि मजबूत दोस्ती मित्रता के महत्व को मान्यता देती है, और याद दिलाती है कि अच्छे दोस्त हमें जीवन की कठिनाइयों में सहारा देते हैं. सच्ची दोस्ती व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन को संवारने में मदद करती है. अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस विभिन्न संस्कृतियों और देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को प्रोत्साहित करता है. मित्रता हमें दूसरों की भावनाओं और समस्याओं को समझने तथा उनकी मदद करने के लिए प्रेरित करती है. मित्रों के साथ समय बिताने से तनाव कम होता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.

मित्रता दिवस को ऐसे करें सेलिब्रेट

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों को अपनाया जा सकता है.

मित्रों के साथ समय बिताएं: दोस्तों के साथ कुछ खास प्लान करें, मसलन पिकनिक, फिल्म देखने, या किसी कैफे में जाकर कुछ वक्त गुजारना इत्यादि

उपहार दें: दोस्तों को छोटे-छोटे उपहार, कार्ड एवं व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं दें.

पुरानी यादों को शेयर करेः एक-दूसरे के साथ बिताए अतीत के पलों को साझा करें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करें: दोस्तों के साथ तस्वीरें और स्टोरीज़ साझा करें और उन्हें उनके महत्व का एहसास दिलाएं.

ध्यान और सराहना: अपने दोस्तों को ईमेल या मैसेज करके उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने खास हैं, और उनकी दोस्ती का कितना मूल्य है.