National Girlfriends Day: क्या आज 'नेशनल गर्लफ्रेंड डे' है? जानें क्यों खास है 1 अगस्त और इस दिन को कैसे करें सेलिब्रेट

When is National Girlfriend Day: सोशल मीडिया पर आज एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है और पूछा जा रहा है कि क्या आज 'नेशनल गर्लफ्रेंड डे' है? तो इसका जवाब है 'हां'. दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे के रूप से मनाया जाता है. यह एक अनौपचारिक या "प्सूडो-हॉलिडे" (pseudo-holiday) है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के बीच की दोस्ती और सपोर्ट को सेलिब्रेट करना होता है. 'नेशनल गर्लफ्रेंड डे' सिर्फ कपल्स के लिए नहीं होता, बल्कि ये दिन उन सभी महिलाओं के लिए है जो एक-दूसरे की जिंदगी में सपोर्ट सिस्टम बनकर मौजूद हैं. चाहे बचपन की सबसे पक्की दोस्त हो, कॉलेज की रूममेट या ऑफिस की कोई खास सहेली.

हालांकि यह सरकारी या आधिकारिक अवकाश नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया और पॉप कल्चर के जरिए यह दिन दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया है.

ये भी पढें: International Friendship Day 2025: साल में दो बार क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस? जानें इसका महत्व, इतिहास एवं सेलिब्रेशन!

नेशनल गर्लफ्रेंड डे का इतिहास?

इस दिन को लेकर कोई ऑफिशियल इतिहास नहीं है कि इसकी शुरुआत कब और किसने की. National Today जैसी साइट्स के मुताबिक, ये दिन महिलाओं की दोस्ती, समझ और एक-दूसरे के लिए खड़े रहने की भावना को सलाम करता है. इसे किसी लव रिलेशनशिप से जोड़ना जरूरी नहीं है, बल्कि ये उन ‘राइड ऑर डाई’ गर्ल गैंग को समर्पित है जो मुश्किल वक्त में भी साथ नहीं छोड़तीं.

किन देशों में यह मनाया जाने लगा है

  • भारत: शहरी युवाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच यह दिन अब इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर काफी ट्रेंड करता है. लोग अपनी महिला दोस्तों के साथ फोटो शेयर करते हैं और थैंक यू नोट्स लिखते हैं.
  • यूके (United Kingdom): यहां भी यह दिन महिलाओं की दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए अनौपचारिक रूप से मनाया जाता है.
  • कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और फिलिपींस: इन देशों में भी यह दिन सोशल मीडिया के ज़रिए लोकप्रिय होता जा रहा है.
  • दक्षिण कोरिया और जापान: इन देशों में अलग नामों से, महिलाओं की दोस्ती और बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करने वाले अनौपचारिक दिन देखे गए हैं.

क्या ब्वॉयफ्रेंड्स को भी करना चाहिए कुछ खास?

बिलकुल! भले ही नाम 'गर्लफ्रेंड डे' है, लेकिन इसका मतलब सिर्फ गर्ल्स के बीच की दोस्ती नहीं है. अगर आपकी जिंदगी में कोई खास महिला है, चाहे वो आपकी पार्टनर हो, बहन हो, मां हो या दोस्त, तो इस दिन उन्हें स्पेशल फील करवाना बनता है. आप छोटा सा नोट लिखकर, फूल देकर या कोई प्लान बनाकर अपनी भावना जाहिर कर सकते हैं.

नेशनल बॉयफ्रेंड डे कब होता है?

वैसे अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ गर्लफ्रेंड्स को ही दिन मिला है तो चिंता की बात नहीं है. 'नेशनल बॉयफ्रेंड डे' हर साल 3 अक्टूबर को मनाया जाता है. यानी दोनों जेंडर्स के लिए प्यार और सम्मान जताने का मौका बराबर है.

कैसे मना सकते हैं ये दिन?

  • अपनी बेस्ट फ्रेंड को कॉल करके थैंक यू कहिए.
  • साथ में कॉफी डेट या मूवी प्लान कीजिए.
  • सोशल मीडिया पर कोई खास मैसेज पोस्ट कीजिए.
  • या फिर बस कुछ देर साथ बैठकर पुरानी बातें याद कीजिए.

कई बार हमें ये कहने की जरूरत नहीं होती कि कोई हमारे लिए कितना खास है, लेकिन ऐसे दिन हमें एक बहाना दे देते हैं अपनी भावनाएं दिखाने का. तो इस बार 1 अगस्त को सिर्फ रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए नहीं, बल्कि अपनी 'गर्ल गैंग' के लिए भी वक्त निकालिए और उन्हें बताइए कि वो आपकी ज़िंदगी में कितनी मायने रखती हैं.

Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.