हर वर्ष अगस्त माह की शुरुआत (पहली अगस्त) राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस से होती है, यह दिवस महिलाओं के बीच दोस्ती और प्यार भरे रिश्तों के लिए समर्पित है. यह न केवल कपल्स के बीच रोमांटिक रिश्तों, बल्कि दो महिलाओं के बीच प्रगाढ़ दोस्ती का भी सम्मान करने का अवसर है. बता दें कि इस दिवस की शुरुआत दो महिलाओं के आपसी रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए हुई थी, लेकिन बदलते दौर के साथ यह कपल्स के बीच रोमांटिक रूप से मनाया जाने लगा. आज कॉलेज गोइंग छात्र-छात्राओं के बीच यह काफी पापुलर हो चुका है. आइये जानते हैं राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस के इतिहास, महत्व एवं सेलिब्रेशन के बारे में रोचक जानकारियां...
नेशनल गर्लफ्रेंड डे का इतिहास
साल 2002 में पहली बार राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस का आयोजन किया जिसकी योजना सावनाह नामक लेखक और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ने तैयार की थी. प्रारंभ में यह दिन विशेष रूप से महिलाओं द्वारा अपनी महिला मित्रों को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया गया था, लेकिन समय के साथ इसकी बढ़ती लोकप्रियता इस दिवस का उपयोग कपल्स ने करना शुरू किया था, और कपल्स अपने या अपनी मित्र को सरप्राइज, उपहार, और डेट्स प्लान करने लगे. इसकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ ब्रांड्स और मार्केटिंग कंपनियों ने इसे प्रमोट करना शुरु किया.
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस?
राष्ट्रीय महिला दिवस का मूल उद्देश्य महिलाओं के बीच अच्छी मित्रता और समर्थन के बंधन को मनाना है. यह दिन महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करने और जीवन में खुशी, समर्थन और प्यार लाता है, इसके साथ ही महिलाओं, खासकर गर्लफ्रेंड के साथ, दोस्ती और साथी के रूप में किए गए योगदान को पहचानने का भी एक अवसर है. इस तरह राष्ट्रीय महिला दिवस वस्तुतः महिलाओं के रिश्तों को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति प्यार बड़प्पन दिखाता है.
ऐसे मनाएं राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस
अपनी बात दिल से व्यक्त करेंः एक हस्तलिखित प्रेम पत्र लिखें, जिसमें अपनी भावनाओं को स्पष्ट करते हुए बताएं कि आप किस हद तक उन्हें प्यार करते हैं. कुछ विशेष सरप्राइज गिफ्ट भेंट करें.
कुछ पल साथ में बिताएंः उनकी पसंद का ध्यान रखते हुए रोमांटिक डेट प्लान करें. साथ में डिनर, पसंदीदा सिनेमा, पार्क वॉक या एक खूबसूरत थीम‑नाइट प्लान कर सकते हैं. अगर घर में फिल्म देखना पसंद करें तो मूवी के साथ कुछ स्नैक्स, कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं.
अपने अनुभव शेयर करें! एक विशेष डिनर की योजना बनाएं, किसी नदी तट, पहाड़ी वादियों या किसी एकांत हरियाली वाली जगह पिकनिक पर जा सकते हैं. कुछ नहीं तो एक लंबी ड्राइव भी आपके दिन को मजेदार बना सकती है. यहां अपने अतीत को शेयर करें.
यादगार गिफ्ट देः कुछ स्पेशल गिफ्ट जैसे सेंटेड कैंडल, पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी, इन्सुलेटेड मग, पसंदीदा किताबें दें.













QuickLY