Friendship Day 2025 Wishes: फ्रेंडशिप डे के इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दोस्तों को दें शुभकामनाएं
फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

Friendship Day 2025 Wishes in Hindi: किसी भी व्यक्ति के लिए दोस्ती (Friendship)का रिश्ता बेहद खास होता है, क्योंकि परिवार के बाद अगर कोई सबसे करीबी होता है तो वो एक सच्चा दोस्त ही होता है. दोस्ती के इस खास रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) मनाया जाता है. यह दिन उन दोस्तों को समर्पित होता है, जो हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं. यह दिन न सिर्फ दोस्ती की यादों को फिर से तरोताजा करने का मौका देता है, बल्कि यह दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है. वैसे दोस्ती को समर्पित इस उत्सव को साल में दो बार मनाया जाता है. हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाता है और उसके बाद अगस्त महीने के पहले रविवार को अमेरिका, भारत के अलावा कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जो इस साल 3 अगस्त 2025 को है.

भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. लोग इस दिन को अपने दोस्तों और यारों के साथ मिलकर यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को दोस्तों संग शेयर करके उन्हें फ्रेंडशिप डे की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ‎बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2- साथ तेरा जब होता है,
हर दुख भी छोटा लगता है,
हंसी तेरी है मेरी खुशी,
ऐसी दोस्ती सबसे सच्ची.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3- बचपन की यादें हो या कॉलेज की बात,
तेरी दोस्ती है हर जज्बात के साथ,
तेरे बिना अधूरी सी लगे जिंदगी,
साथ तेरा है सबसे बड़ी बंदगी.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4- दोस्ती वो एहसास है जो दूर होकर भी पास है,
हर वक्त दिल के साथ है,
कभी लड़ते हैं, कभी हंसते हैं,
पर एक-दूजे से हमेशा जुड़े रहते हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5- तेरे जैसा दोस्त मिलना नसीब की बात है,
तेरी दोस्ती है सबसे खास,
हर पल रहे तू पास मेरे,
तू ही है मेरा दिल का एहसास.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2025 (Photo Credits: File Image)

बता दें कि 30 जुलाई को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई है, जिसका विचार सबसे पहली बार 20वीं सदी की शुरुआत में आया था. सबसे पहले इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव 1958 में विश्व मैत्री धर्मयुद्ध में रखा गया था, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन है. हालांकि आधिकारिक तौर पर साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आम सभा में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई. इस दिवस को देशों के बीच परस्पर सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के लिए मनाया जाता है.

वहीं अगस्त में मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे की बात करें तो इसे लेकर कहा जाता है कि अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसके पीछे अमेरिकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया था. जिस व्यक्ति की हत्या की गई थी, उसका दोस्त इस खबर से इस कदर हताश हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली. उनकी दोस्ती और लगाव को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला किया गया और इसे अमेरिका, भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.