Uttar Pradesh: एटा के जिस घर में हुई थी नाग की मौत, 15 दिन बाद वहां बदला लेने पहुंची नागिन, इलाके में मचा हड़कंप (Watch Video)
नाग का बदला लेने पहुंची नागिन (Photo Credits: X)

Uttar Pradesh: फिल्मों में नाग (Nag) की मौत के बाद नागिन (Nagin) को उसका बदला लेते हुए तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या असल जिंदगी में भी ऐसा होता है? दरअसल, एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) से सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि जिस घर में नाग की मौत हुई थी, उसके 15 दिन बाद नागिन उसी घर के बाहर बदला लेने के लिए पहुंच गई. घटना एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव के एक घर की बताई जा रही है, जहां नाग की मौत के 15 दिन बाद नागिन पहुंची और 24 घंटे से ज्यादा समय तक फन उठाकर फुफकारती रही. नागिन की मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोगों ने पूरी रात जागकर काटी.

घटना के इस वीडियो को @WeUttarPradesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन के जरिए घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 141.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये बताओ इंसान के द्वारा नाग की हुई मृत्यु से नागिन क्या बदला लेने आती हैं? भारत को छोड़कर ऐसा किसी और देश में कभी हुआ है कि नागिन बदला ली हो. वहीं दूसरे यूजर ने पूछा है- क्या ये सही बात है? जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- नाग का बदला लेने, तो जिसने नाग को मारा था उस बंदे पर कार्रवाई हुई? यह भी पढ़ें: क्या सच में नाग पंचमी पर पेड़ की टहनी पर बैठी दिखी नागिन? Viral Video ने उड़ाए लोगों के होश

नाग की मौत के 15 दिन बाद बदला लेने पहुंची नागिन

वायरल हो रहे वीडियो में एक घर के बाहर नागिन को फन फैलाए हुए देखा जा सकता है, जिसे सर्प मित्रों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नागिन की मौजूदगी में जागकर रात काटने के बाद लोगों ने सुबह वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने नागिन को रेस्क्यू किया. वन विभाग के अनुसार, नागिन हाल में शिकार की तलाश में एक ही जगह पर रुकी थी. बरसात के मौसम में चूहों के पीछे सांपों का घरों में घुसना आम हो गया है. वहीं नागिन के रेस्क्यू के बाद उस घर के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.