Viral Video: फिल्मों और कहानियों में आपने अक्सर इच्छाधारी नाग-नागिन (Icchadhari Nag-Nagin) के बारे में सुना होगा, जिन्हें सांपों (Snakes) की दुनिया में सबसे रहस्यमयी और शक्तिशाली प्राणी माना जाता है. इन्हें लेकर ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि ये अपने पूर्वजन्म की बातों को याद रखते हैं और अगर उनके पार्टनर के साथ कुछ बुरा हो तो वो बदला लेने की अद्भुत क्षमता भी रखते हैं. वैसे तो किस्से, कहानियों और फिल्मों में इच्छाधारी नाग-नागिन के बारे में जानने को मिल ही जाता है, लेकिन असल जिंदगी में भी क्या इच्छाधारी नाग-नागिन को किसी ने देखा है? ज्यादातर लोग इसका जवाब ना में ही देंगे, पर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Viral Video) तहलका मचा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नाग पंचमी (Nag Panchami) पर एक इच्छाधारी नागिन पेड़ के ऊपर बैठी नजर आई.
इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Gurukulam2024 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने न सिर्फ देखा है, बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसे देखकर समझ आ रहा है कि ये कोई आम नागिन नहीं है, जबकि दूसरे ने लिखा है- सांप इस तरीके से इतनी ऊंचाई पर नहीं बैठते हैं, पक्का ये इच्छाधारी नागिन है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- यह सीन असली नहीं, बल्कि एडिटिंग का नतीजा है. यह भी पढ़ें: Seoni Shocker: घर में टीवी के पीछे दिखाई दी हलचल, परिवार ने देखा तो उड़े सभी के होश, निकला कोबरा सांप, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का VIDEO आया सामने
क्या सच में पेड़ पर बैठी दिखी इच्छाधारी नागिन?
इच्छाधारी नागिन.
नाग पंचमी' के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/HPQAKj72FR
— गुरुकुलम (@Gurukulam2024) July 29, 2025
हालांकि इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन इसमें देखा जा सकता है कि एक नागिन पेड़ की टहनी पर बैठी हुई है और वहां मौजूद लोग इस नजारे को कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को ध्यान से देखने पर नागिन के माथे पर मणि जैसा कुछ चमकता हुआ भी दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर लोग इसे इच्छाधारी नागिन बता रहे हैं. बैकग्राउंड में लोगों की आवाजें सुनाई दे रही हैं जो काफी हैरान हैं. वहीं कुछ लोग इस घटना को चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं.













QuickLY