Seoni Shocker: घर में टीवी के पीछे दिखाई दी हलचल, परिवार ने देखा तो उड़े सभी के होश, निकला कोबरा सांप, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का VIDEO आया सामने
(Photo Credits: Pixabay)

सिवनी, मध्य प्रदेश: बारिश के महीने में घर में सांप घुसने की कई घटनाएं सामने आ रही है मध्य प्रदेश और यूपी में एक ही घर से कई सांप निकल रहे है. अब मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सांप ऐसी जगह से निकला. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. घटना सिवनी जिले के लखनवाड़ा क्षेत्र के बमहोड़ी गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की शाम को परिवार के लोग बैठकर टीवी देख रहे थे, इसी दौरान उन्हें टीवी के पीछे कुछ हलचल दिखाई दिया.इसके बाद उन्हें पूंछ दिखाई दी, जब घर के लोगों ने गौर से देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि टीवी के पीछे कोबरा सांप था. इस सान्प्को देखकर सभी घबरा गए और बाहर आ गए.

इसके बाद इन्होने एक सर्पमित्र को बुलवाया और सांप को बाहर निकलवाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cobra Snakes Found in Kannauj: एक ही घर से निकले 11 कोबरा सांप, दहशत में परिवार के लोग, कन्नौज का वीडियो आया सामने; VIDEO

टीवी के पीछे से निकला सांप

टीवी के पीछे बैठा था सांप

परिवार ने जैसे ही टीवी के पीछे झांका, वहां से एक सांप का सिर झांकता नजर आया. यह दृश्य देखकर पूरे घर में हड़कंप मच गया. सभी लोग डर के मारे एक कोने में सिमट गए और तुरंत सहायता के लिए किसी सर्पमित्र को बुलाने का फैसला किया.

सुरक्षित निकाला सांप

परिवार ने तत्काल इलाके के प्रसिद्ध सर्पमित्र प्रवीण तिवारी से संपर्क किया.वे थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को टीवी के पीछे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.निकला हुआ सांप साधारण प्रजाति का नहीं था, बल्कि स्पेक्टकल्ड कोबरा था.जो भारत के खतरनाक और ज़हरीले सांपों में गिना जाता है. गनीमत रही कि समय पर मदद मिलने से किसी को कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ.