गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बुधवार शाम करीब 5 से 5:30 बजे के बीच एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रोकड़िया हनुमानजी मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठकर प्रार्थना कर रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह भयावह हादसा पास लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति शांत भाव से पूजा कर रहे हैं, तभी तेज गति से आ रही क्रेन उन्हें कुचल देती है. हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से भाग गया, लेकिन उसकी पहचान जल्द ही कर ली गई.
बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान उम्मेदभाई जलेन्द्रभाई झाला के रूप में हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में गुस्सा फूट पड़ा. नाराज स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की लापरवाही के खिलाफ सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा. लोगों की मांग थी कि भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर तुरंत नियंत्रण लगाया जाए.
CCTV फुटेज में कैद हुई दुर्घटना
गुजरात के कच्छ ज़िले के 55 वर्षीय उम्मेदभाई जालेंद्रभाई झाला को क्रेन ने कुचला...#CraneAccident #MundraNews #KutchUpdate #TempleAccident #RoadFatality #CCTVFootage #GujaratNews #HeavyVehicleHazard #IndiaRoadSafety #ATReel pic.twitter.com/xQ5IbkG4bE
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) July 31, 2025
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है, ताकि दोषी को सख्त सजा दी जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.













QuickLY